व्हाट्स एप में जुड़े नए फीचर्स, जानिए कौनसे...
पिछले कुछ दिनों से व्हाट्स एप में कुछ तकनीकी परेशानियां आ रही थीं। दो हफ्ते पहले ही माइक्रोसॉफ्ट ने व्हाट्सएप को कुछ टेक्निकल इश्यू के कारण स्टोर से हटा दिया था। विंडोज फोन से गायब हुए व्हाट्सएप ने फिर से विंडोज फोन पर वापसी कर ली है। इस बार विंडोज़ फोन पर व्हाट्सएप और भी ढेर सारी सुविधाओं के साथ मिलेगा। विंडोज फोन से हटने के बाद इसके यूजर्स के बीच काफी अफरा-तफरी बढ़ गई थी। अब इसकी वापसी के साथ ही इसमें नए फीचर्स आ गए हैं।
अगले पन्ने पर, कौनसे फीचर्स, कैसे करें डाउनलोड...
व्हाट्स एप के इन नए फीचर्स में चैट बैकग्राउंड, बेहतर प्राइवेसी और नोटिफिकेशन टोन जैसी सुविधाओं को शुमार किया गया है। इस एप के नए वर्जन को इस लिंक पर जा कर क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता है।