सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. आईटी खबर
  4. व्हाट्‍सएप का प्रयोग करते हैं तो रखें ये सावधानियां...
Written By WD

व्हाट्‍सएप का प्रयोग करते हैं तो रखें ये सावधानियां...

Whatsapp | व्हाट्‍सएप का प्रयोग करते हैं तो रखें ये सावधानियां...
व्हाट्सएप आजकल सबसे बेहतरीन इंस्टेंट मैसेजिंग एप है। हर युवा के स्मार्ट फोन पर यह एप आपको मिल जाएगा। खबरों के अनुसार इसके लगभग 600 मिलियन एक्टीव यूजर्स हैं। भारत में भी व्हाट्सएप यूजर्स की संख्या दिन-प्रति दिन बढ़ती जा रही है। इस एप के जरिए वॉयस-नोट, इमेजेस और वीडियोज़ को आसानी अपने दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं।

PR

इंस्टेंट मैसेजिंग में इस एप का कोई जवाब नहीं हैं वैसे तो कई इंस्टेंट मैसेजिंग एप प्ले स्टोर में मौजूद हैं पर जिस तरह की प्रतिक्रिया व्हाट्सएप को मिली है और जिस तरह से व्हाट्सएप के यूजर्स की संख्या बढ़ी है ऐसा शायद किसी भी दूसरे एप के साथ नहीं हुआ, लेकिन क्या आपको पता है कि व्हाट्‍सएप को भी हैक किया जा सकता है। जानते हैं कैसे हैक हो सकता है व्हाट्‍सएप और उससे कैसे बचें।
- पब्लिक वाई-फाई का प्रयोग करने से
- फोन का IMEI नंबर पता करने से।
- सिर्फ फोन नंबर की मदद से।

अगले पन्ने पर, ऐसे बचें हैकिंग से...


FILE

- अनजाने नंबर को ब्लॉक करें।
- पब्लिक वाई-फाई का प्रयोग न करें।
- अपने वाई-फाई का प्रयोग करने पर भी राउटर का पासवर्ड बार-बार बदलते रहें।

व्हाट्सएप मैसेज को आप अपनी प्राइवेसी के लिए लॉक कर सकते हैं। इस तरह मैसेज को लॉक करने के लिए आप अपने प्ले स्टोर में जाकर व्हाट्सएप लॉक एप डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आप ब्लैकबेरी यूजर हैं तो आपके लिए भी इस इस एप का वर्जन मौजूद है।

अगले पन्ने पर, अपनी जानकारियों को ऐसे करें हाइड...


व्हाट्सएप के नए वर्जन में एक जो बड़ा फीचर लंच किया गया वह हर यूजर की पर्सनल डिटेल को हाइड करना। आप अपने व्हाट्सएप की लास्ट-सीन। प्रोफाइल पिक्चर और स्टेट को भी हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आप को बस कुछ स्टेप ही फॉलो करना होगा।

हाइड करने के लिए-
settings> account> privacy> lastseen

विकल्प पर जाना होगा। यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। Everyone, My contacts, Nobody जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा। एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए लास्ट सीन हाइड करने का फीचर काफी पहले से उपलब्ध है। आईफोन में लास्ट सीन टाइम स्टैम्प सभी यूजर्स से एकसाथ हाइड किया जा सकता है।

अगले पन्ने पर, ऐसे किया जा सकता है पुराने मैसेज को रिस्टोर...


व्हाट्सएप में पुराने मैसेज री-स्टोर करना-

वॉट्सऐप पर पुराने मैसेज आसानी से री-स्टोर किए जा सकते हैं। इसके लिए

* Settings> Chat Settings> Chat Backup> Back Up Now

पर क्लिक करना होगा। ये शॉर्टकट ios यूजर्स के लिए है।

एंड्रॉइड यूजर्स के लिए-

Settings> Chat settings>Backup conversations
एंड्रॉइड फोन में अगर आपने वॉट्सऐप के वर्जन को अपडेट कर लिया है तो इसमें कई लेटेस्ट विकल्प मिलेंगे। इसमें फोटो से लेकर लास्ट सीन तक कई प्राइवेसी सेटिंग्स मिल जाएंगी।

अगले पन्ने पर, यह ट्रिक अपनाएंगे तो नहीं होगा लास्ट सीन टाइम स्टैम्प काउंट...


सबसे पहले व्हाट्सएप पर अगर कोई मैसेज आता है तो उसे नहीं खोलें। व्हाट्सएप पर क्लिक करने से पहले अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर लें। इसका मतलब फोन में 2G, 3G, वाई-फाई किसी भी कनेक्टिविटी से आप इंटरनेट चला रहे हैं उसे बंद कर दें। इसके बाद मैसेज चेक करें और व्हाट्सएप बंद करते ही इंटरनेट ऑन कर दें। ऐसा करने से लास्ट सीन टाइमस्टैम्प काउंट नहीं होगा।

अगले पेज पर, होम पर बनाए ऐसे शॉर्टकट...


अगर आप किसी कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के लिए ऐसा भी किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास से व्हाट्सएप पर बार-बार बात करते हैं। ऐसे में अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को होम स्क्रीन पर लाया जा सकता है। इसके लिए किसी भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कनवर्जेशन टू शॉर्टकट पर क्लिक कीजिए। ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा।

अगले पन्ने पर, सबको नजर नहीं आएगा फोटो...


कई बार आप चाहते हैं कि आपका फोटो हर किसी को नहीं तो इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें। सेटिंग में जाएंगे तो settings-account-privacy आएगा। इसके अंदर क्रमश: तीन हिस्से हैं- lastseen-profile photo और status इन तीनों में तीन विकल्प रहते हैं। ये विकल्प होते हैं, everybody, My contacts और nobody। इनमें आप ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। इन स्टोप्स को फॉलो करने के साथ ही आप अपनी डिटेल को हाइड कर सकते हैं या अगर आप सिर्फ एक ही इंसान से अपनी अकाउंट डिटेल नहीं शेयर करना चाहते हैं तो आप उस इंसान को ब्लॉक भी कर सकते हैं