PR |
अगले पन्ने पर, ऐसे बचें हैकिंग से...
FILE |
अगले पन्ने पर, अपनी जानकारियों को ऐसे करें हाइड...
व्हाट्सएप के नए वर्जन में एक जो बड़ा फीचर लंच किया गया वह हर यूजर की पर्सनल डिटेल को हाइड करना। आप अपने व्हाट्सएप की लास्ट-सीन। प्रोफाइल पिक्चर और स्टेट को भी हाइड कर सकते हैं। इसके लिए आप को बस कुछ स्टेप ही फॉलो करना होगा।
हाइड करने के लिए-
settings> account> privacy> lastseen
विकल्प पर जाना होगा। यहां आपको कई ऑप्शन मिलेंगे। Everyone, My contacts, Nobody जैसे विकल्प मिलेंगे। इनमें से Nobody पर क्लिक करते ही आपका लास्ट सीन टाइमस्टैम्प पूरी तरह से हाइड कर दिया जाएगा। एप्पल आईफोन यूजर्स के लिए लास्ट सीन हाइड करने का फीचर काफी पहले से उपलब्ध है। आईफोन में लास्ट सीन टाइम स्टैम्प सभी यूजर्स से एकसाथ हाइड किया जा सकता है।
अगले पन्ने पर, ऐसे किया जा सकता है पुराने मैसेज को रिस्टोर...
अगले पन्ने पर, यह ट्रिक अपनाएंगे तो नहीं होगा लास्ट सीन टाइम स्टैम्प काउंट...
सबसे पहले व्हाट्सएप पर अगर कोई मैसेज आता है तो उसे नहीं खोलें। व्हाट्सएप पर क्लिक करने से पहले अपने फोन का इंटरनेट कनेक्शन ऑफ कर लें। इसका मतलब फोन में 2G, 3G, वाई-फाई किसी भी कनेक्टिविटी से आप इंटरनेट चला रहे हैं उसे बंद कर दें। इसके बाद मैसेज चेक करें और व्हाट्सएप बंद करते ही इंटरनेट ऑन कर दें। ऐसा करने से लास्ट सीन टाइमस्टैम्प काउंट नहीं होगा।
अगले पेज पर, होम पर बनाए ऐसे शॉर्टकट...
अगर आप किसी कॉन्टैक्ट का शॉर्टकट बनाना चाहते हैं तो व्हाट्सएप के लिए ऐसा भी किया जा सकता है। कई बार ऐसा होता है कि आप किसी खास से व्हाट्सएप पर बार-बार बात करते हैं। ऐसे में अपने वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट को होम स्क्रीन पर लाया जा सकता है। इसके लिए किसी भी ग्रुप या कॉन्टैक्ट पर ज्यादा देर तक प्रेस कीजिए। इसके बाद ऑप्शन में ऐड कनवर्जेशन टू शॉर्टकट पर क्लिक कीजिए। ऐसा करने से आपका कॉन्टैक्ट होम स्क्रीन पर आ जाएगा।
अगले पन्ने पर, सबको नजर नहीं आएगा फोटो...
कई बार आप चाहते हैं कि आपका फोटो हर किसी को नहीं तो इसके लिए यह स्टेप्स फॉलो करें। सेटिंग में जाएंगे तो settings-account-privacy आएगा। इसके अंदर क्रमश: तीन हिस्से हैं- lastseen-profile photo और status इन तीनों में तीन विकल्प रहते हैं। ये विकल्प होते हैं, everybody, My contacts और nobody। इनमें आप ऑप्शन का उपयोग कर सकते हैं। इन स्टोप्स को फॉलो करने के साथ ही आप अपनी डिटेल को हाइड कर सकते हैं या अगर आप सिर्फ एक ही इंसान से अपनी अकाउंट डिटेल नहीं शेयर करना चाहते हैं तो आप उस इंसान को ब्लॉक भी कर सकते हैं।