बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. आईटी
  3. लर्निंग जोन
  4. How to get E-Aadhaar card
Written By
Last Updated : मंगलवार, 17 अप्रैल 2018 (08:56 IST)

ऐसे डाउनलोड करें अपना ई-आधार

ऐसे डाउनलोड करें अपना ई-आधार - How to get E-Aadhaar card
भारतीय नागरिक के लिए आधार कार्ड अनिवार्य हो गया है। कई सेवाओं और योजनाओं के लिए भी सरकार ने आधार को अनिवार्य कर दिया है। अगर आपका आधार कार्ड बन गया है, लेकिन उसका प्रिंट आपके पास नहीं है तो हम आपको बताते हैं ई- आधार को प्राप्त करने का आसान तरीका। इससे आप आसानी से आधार कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आप यह आसान प्रक्रिया अपना सकते है।     
 
- सबसे पहले आप uidai.gov.in वेबसाइट पर जाएं। 
- यह पर आपको दाहिनी ओर Download Aadhaar आधार दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
- इसके बाद नया पेज खुलने पर उसमें आपको सारी जानकारी भरना होगी। इसमें अगर आपका आधार बन गया है तो आधार पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधार नंबर, नाम, पिनकोड और सिक्योरिटी कोर्ड डालना होगा। 
- इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा। इस बात का ध्यान रखें कि आपने जिस मोबाइल नंबर से आपके आधार को जोड़ा होगा उसी पर ओटीपी आएगा। 
- इसके बाद आप ओटीपी भर दें तो आपके सिस्टम पर आधार कार्ड आपके सिस्टम पर डाउनलोड हो जाएगा। 
- सिस्टम पर डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करने के लिए आपको आपके नाम के अक्षर को कैपिटल में और अपने जन्म वर्ष के चार अंक टाइप करने होंगे, यही आपका पासवर्ड होगा। अब आपका आधार आपके सामने खुल जाएगा।