बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. खोज-खबर
  3. रोचक-रोमांचक
  4. Alien
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2015 (14:58 IST)

2025 तक मिल जाएंगे एलियन, तब क्या होगा?

2025 तक मिल जाएंगे एलियन, तब क्या होगा? - Alien
वॉशिंगटन। नासा के शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा कि एलियन के जीवन का संकेत 2025 तक पता चल जाएगा जबकि परग्रही जीव के बारे में ‘निश्चित सबूत’ अगले 20-30 साल में मिल सकता है। यदि नासा का यह दावा सच साबित होता है तो सवाल यह उठता है कि तब क्या होगा? क्या एलियन मानव जैसे हैं या कि जैसी उनके बारे में कल्पना की गई है वैसे हैं? यदि वे मिल गए तो मानव के साथ कैसा व्यवहार करेंगे?

उक्त स्टोरी जरूर पढ़ें... भारत में 'एलियंस' के उतरने के सात स्थान, जानिए

Alien

नासा के प्रमुख वैज्ञानिक एलेन स्टोफान ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि हमें पृथ्वी के बाहर के जीवन के बारे में एक दशक में ठोस संकेत मिल सकता है और मैं समझता हूं कि हमारे पास अगले 20-30 सालों में निश्चित सबूत होगा।’ सोफान एक परिचर्चा में बोल रहे थे जो आवासयोग्य दुनियाओं और परग्रही जीवन की खोज के बारे में नासा के प्रयासों पर केंद्रित थी।

उन्होंने कहा, ‘हमें मालूम है कि कहां देखना है? हमें पता है कि कैसे देखना है। ज्यादातार मामलों में हमारे पास प्रौद्योगिकी है और हम उसे लागू करने के मार्ग पर है। अतएव मैं समझता हूं कि निश्चित ही हम रास्ते पर हैं।’

स्पेश डॉट काम की खबर के अनुसार नासा के वैज्ञानिक मिशन निदेशालय के सहायक प्रशासक जॉन ग्रंसफेल्ड ने भी अनुमान व्यक्त किया कि हमारे सौर मंडल और उसके बाहर भी जीवन के संकेत अपेक्षाकृत शीघ्र मिलेंगे। (भाषा)