गुरुवार, 2 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. फनी जोक्स
  3. चुटकुले
  4. funny jokes
Written By

आज मेरा बदला पूरा हुआ : लोटपोट कर देगा यह खतरनाक जोक

आज मेरा बदला पूरा हुआ : लोटपोट कर देगा यह खतरनाक जोक - funny jokes
प्रसिद्ध दंत रोग विशेषज्ञ वर्मा जी अपने क्लिनिक में मास्क लगाकर बैठे थे 
तभी एक अति सुन्दर महिला वहां आती है 
और उनसे बोलती है कि मेरे एक दांत में हल्का सा दर्द है जरा चेक करना ,
 वर्मा जी तुरंत एक्शन में आते हैं और उस महिला के दो तीन दांत बिना पूछे उखाड़ देते हैं ,
दर्द से बिलबिलाती वो महिला उनसे बोलती है ,
 कैसे डाक्टर हैं आप? 
एक दांत में ज़रा सा दर्द था और बिना पूछे तीन दांत उखाड़ दिए ,
  वर्मा जी ने मास्क नीचे किया और बोले कि पहचाना मुझे 
,हम स्कूल में साथ पढ़े हैं और वेलेंटाइन वीक में मैंने जब तुम्हें प्रपोज किया था 
क्या बोलीं थी आप 
कि 
मैं नहीं पसंद करती हूं तुम्हें ,
 तुमसे जो बने उखाड़ लेना मेरा ,
  तो आज जो मुझसे जो बना उखाड़ के दिखा दिया 
आज मेरा बदला पूरा हुआ ,
 वो तो दिल के किसी कोने में आज भी तुम दबी कुचली पड़ी हो 
नहीं तो पूरी बत्तीसी उखाड़ देता।