इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट बनने के टिप्स
पैसा कमाने और बैंक बैलेंस बढ़ाने के लिए स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करना भविष्य के लिए फायदेमंद होता है। लेकिन सभी स्टॉक एक समान फायदा नहीं देते।कई बार छोटे इन्वेस्ट से अधिक लाभ प्राप्त हो जाता है, वहीं बड़े इन्वेस्टमेंट से नुकसान होने का खतरा भी बना रहता है। मार्केट में आए उतार-चढ़ाव को देखते हुए सोच समझकर इन्वेस्ट करने में ही समझदारी है। हम यहां आपको स्टॉक मार्केट में महारत हासिल करने के लिए कुछ टिप्स दे रहे हैं : -
अपने होने वाले नुकसान को रोकना बेहद जरूरी है। अगर आप मार्केट में इन्वेस्ट किए हुए पैसे से नुकसान उठा रहे हैं तो जल्द ही उसे रोकने का प्रयास करें और मार्केट से बाहर हो जाएं।वहीं अगर इन्वेस्ट किए हुए पैसे से प्रॉफिट मिल रहा है तो मार्केट के डाउन होते ही और इन्वेस्ट करना आपके लिए बेहतर होगा। -
नुकसान होने की स्थिति में उससे सीखने का प्रयास करें। स्वयं की गलती से पैसे गंवाए जा सकते हैं। मार्केट में स्वयं को जमाए रखने के लिए गलतियों को न दोहराएं तो बेहतर होगा। -
लालच को अपने से दूर रखें। जब मार्केट ऊपर जाता है तो इनवेस्ट करना आसान होता है। लेकिन इस प्रकार की गलती नुकसान का भी कारण बन सकती है। होम लोन के लिए डाउन पैमेंट और नई कार के लिए कार लोन लेने से बचने के लिए जल्द से जल्द बड़ी रकम का इंतजाम करने के लालच में कई लोग छोटी और तेजी से ऊपर जाती कंपनियों के शेयर में इन्वेस्ट करते हैं।यह बात सिद्ध हो चुकी है कि इस प्रकार उठाया गया कदम हमेशा नुकसान देता है। अच्छे लाभ के लिए हमेशा लंबी अवधि के लिए ऐसी कंपनी के शेयरों में इन्वेस्ट करना चाहिए जो मार्केट में स्टेबलिश हों और उनका ट्रेक रिकॉर्ड हमेशा अच्छा रहा हो। -
ज्यादा पैसा इनवेस्ट कर ज्यादा लाभ कमाने के चक्कर में कई लोग पैसा उधार लेकर इन्वेस्ट शुरू कर देते हैं। इसका उन्हें भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। इससे उस व्यक्ति पर वित्तीय भार तो बढ़ता ही है साथ ही मानसिक तनाव भी झेलना पड़ता है। ऐसी स्थिति से बचने के लिए जरूरी है कि थोड़ा-थोड़ा निवेश किया जाए और उधार लेने से बचा जाए। -
मार्केट में आए उतार-चढ़ाव को देखकर ही कदम आगे बढ़ाएं। जब तक स्वयं पूरी तरह से तैयार न हों तब तक इन्वेस्टमेंट न करें। -
जितना हो सके इन्वेस्टमेंट से संबंधित किताबों का अध्ययन करें। अधिक से अधिक मार्केट के टच में रहने का प्रयास करें और अपने ज्ञान को हमेशा अपडेट करते रहें। आप वारेन बफेट और राकेश झुनझुनवाला जैसे इन्वेस्टर गुरु की पुस्तकों की भी मदद ले सकते हैं। -
अलग-अलग स्टॉक में इन्वेस्ट करें लेकिन एक निश्चित सीमा में। एक व्यक्ति को 20 से अधिक स्टॉक में इन्वेस्ट नहीं करना चाहिए। विभिन्न सेक्टर में इन्वेस्ट करने से नुकसान का खतरा कम किया जा सकता है। -
ज्यादा इन्वेस्टमेंट रणनीति का उपयोग करने से बचना चाहिए। अगर आप खरीदने और बेचने की पद्धति से संतुष्ट हैं तो अन्य रणनीति का प्रयोग न करें। अन्यथा आप वास्तविक रणनीति से भटक सकते हैं। -
ऐसे स्टॉक का चुनाव करें जिससे पैसे वापस प्राप्त हो सकें। अगर आप ज्यादा जोखिम उठाने में समर्थ नहीं हैं तो अधिक इन्वेस्ट न करें। मोलतोल.इन
सौजन्य: मोलतोल.इन