सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वामा
  3. फैशन
  4. Tips for wearing Banarasi Saree on Valentine's day
Written By

शादी के बाद ससुराल में पति के साथ पहला वेलेंटाइन डे मना रही हैं, तो पहनें बनारसी साड़ी

शादी के बाद ससुराल में पति के साथ पहला वेलेंटाइन डे मना रही हैं, तो पहनें बनारसी साड़ी - Tips for wearing Banarasi Saree on Valentine's day
बनारसी साड़ी इन दिनों दोबारा फैशन ट्रेंड में हैं। किसी भी ट्रेडिशनल अवसर से लेकर दुल्हनों तक की ये पसंद बनी हुई है। सभी महिलाओं की अलमारी में कम से कम एक बनारसी साड़ी जरूरी होनी चाहिए। अगर शादी के बाद का पहला वैलेंटाइन डे ससुराल में पति के साथ मनाने जा रही है, तो क्यों न इस मौके के लिए बनारसी साड़ी पहनकर ससुराल वालों और पति दोनों की नजरों में छा जाएं? लेकिन इस साड़ी को पहनते हुए आपको कुछ बातों का ख्याल रखना होगा, आइए जानते हैं -
 
1 आप सफेद टिशू या जॉर्गेट के कलीदार लहंगे से साथ गोल्डन ब्रोकेट के कुर्ते पहन सकती हैं। इसके साथ मॉडर्न टच वाली ज्वेलरी पहनें। जैसे एक गोल्डन बाजूबंद या कुंदन का आरसी।
 
2 इसके साथ फुटवेयर में गोल्डन सैंडल बेहतर लगते है।
 
3 बनारसी फैब्रिक अपने आप में बहुत चमक लिए होता है, इसलिए इन्हें पहनने पर ब्रोंज या न्युड मेकअप रखें तो अच्छा लगेगा।
 
4 लिप या आई दोनों में से किसी एक मेकअप को ही हाईलाइट करें।
 
5 न्युड मेकअप करने के बाद थोड़ा सा लिप मेकअप पर शिमर डस्ट करें।
 
6 अगर फैब्रिक में काम हल्का है, तो आप हेवी ज्वेलरी पहन सकती हैं। अगर काम हेवी है, तो कोई सिंगल ज्वेलरी अलग से पहनें जैसे बाजूबंद या बोरल।

ये भी पढ़ें
कौन कहता है प्रोटीन के लिए अंडा खाना है जरूरी, ये 5 शाकाहारी चीजें नहीं पता क्या