मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
  6. सलवार सूट के फैशन टि‍प्‍स
Written By WD

सलवार सूट के फैशन टि‍प्‍स

शॉर्ट कुर्ती, बिग बॉटम

fashion funda | सलवार सूट के फैशन टि‍प्‍स
ND

सलवार सूट एक ऐसा परि‍धान है जो सदाबहार है। इस आउट फि‍ट पर हर तरह के फैशन फंडे आजमाए जाते हैं और वे चल भी पड़ते हैं। ट्रेडि‍शनल ड्रेस होने के कारण पारंपरि‍क घरों में इन्हें पहनने पर कोई रोक-टोक भी नहीं होती है। सलवार सूट को अगर सलीके से, अपने रंग, फि‍गर, हाइट आदि‍ के अकॉर्डिंग पहना जाए तो यह आपको सेंटर और अट्रेक्‍शन भी बना सकता है।

1. कमीज हमेशा कुछ लंबी होना चाहिए। इससे आप लंबी दिखेंगी। यदि आपकी हाइट पांच-सवा पांच फुट है तो आपकी कमीज की लंबाई 47-48 इंच की होनी चाहिए।

2. यदि आपके कंधे चौड़े हैं तो पफ्ड स्लीव्स न पहनें।

ND
3. यदि आपकी बांहें मोटी हैं तो स्लीवलेस न पहनें। यदि पांच इंच की बांह वाली कमीज का चुनाव करेंगी तो आपकी मोटी बांहें यह छिपा लेंगी और आप कुछ दुबली नजर आएंगी।

4. सलवार कमीज को कई स्टाइल्स में पहना जा सकता है लेकिन स्टाइल ट्रेंड्स के साथ बदलते रहते हैं। इन दिनों शॉर्ट कुर्ती और बिग बॉटम चलन में हैं।

5. चूड़ीदार लंबी कमीज पर सुंदर लगती है। शॉर्ट कुर्ती पर चूड़ीदार- सलवार पहनने से बचें। चाइनीज कॉलर से आप लंबी दिखेंगी लेकिन यदि आपके कंधे चौड़े हैं तो यह स्टाइल न पहनें।

6. यदि आपका रंग गहरा है तो मरुन, लाल, नीला या भूरा रंग आप पर फबेगा।

7. आपका रंग गोरा है तो आप पर हरा, पीला रंग फबेगा।