शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. किसान आंदोलन
  4. Prakash Javadekar on political support to farmers protest
Written By
Last Modified: मंगलवार, 8 दिसंबर 2020 (15:30 IST)

किसान आंदोलन पर प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, राजनीतिक दलों के समर्थन को बताया पाखंड

किसान आंदोलन पर प्रकाश जावड़ेकर का बड़ा बयान, राजनीतिक दलों के समर्थन को बताया पाखंड - Prakash Javadekar on political support to farmers protest
नई दिल्ली। सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मंगलवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि किसानों के नाम पर बुलाए गए भारत बंद को राजनीतिक दलों का समर्थन एक पाखंड है।
 
जावडेकर ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) की सरकार ही कृषि उत्पाद बाज़ार समिति (एपीएमसी) को समाप्त करने का क़ानून लेकर आई थी। इन्ही पार्टियों द्वारा शासित कई राज्यों में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग (समझौता खेती) को लागू भी किया गया। ये है पाखंड का पर्दाफाश।'
 
उन्होंने कहा, 'मैं फिर से कहना चाहता हूँ, किसानों को मिलने वाला न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) था, है और रहेगा। जैसे पिछले 55 सालों से किसानों को एमएसपी का लाभ मिलता आ रहा है, वैसा ही आगे भी जारी रहेगा। देश के किसानों की समृद्धि ही हमारी सरकार का ध्येय है।' (वार्ता)
ये भी पढ़ें
माउंट एवरेस्ट की नई ऊंचाई 8848.86 मीटर