सलमान अच्छा इनसान है : अजय देवगन
अजय देवगन को समझ में नहीं आ रहा है कि लोग क्यों सलमान खान की बुराई करते रहते हैं। उनका मानना है कि सलमान एक सामान्य इनसान है और उनके साथ काम करना आनंददायी है। अजय और सलमान इस समय विपुल शाह की फिल्म ‘लंदन ड्रीम्स’ में साथ काम कर रहे हैं। इसके पहले दोनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में साथ नजर आए थे। लंदन में उन्होंने लंबे शेड्यूल में साथ हिस्सा लिया और लंबा वक्त गुजारा। इस दौरान दोनों ने भारत और घर के खाने को मिस किया। अजय देवगन ने तो लंदन स्थित अपने दोस्त के घर जाकर खुद खाना पकाया और खाया।विपुल शाह की पिछली फिल्म ‘सिंह इज़ किंग’ के बाद ‘लंदन ड्रीम्स’ को 120 करोड़ रुपए में बेचने की बात कही गई थी। खबर है कि आर्थिक मंदी को देखते हुए इसके वितरक ने इस डील से अलग होने का फैसला किया है। बेचारे विपुल के तो सपने ही बिखर गए होंगे।