गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covishield of Serum Institute of India ready for vaccination
Written By
Last Modified: रविवार, 3 जनवरी 2021 (13:46 IST)

COVID-19 : सीरम की 'कोविशील्ड' टीकाकरण के लिए तैयार

Coronavirus
पुणे। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) आदर पूनावाला ने रविवार को कहा कि ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका का कोरोनावायरस (Coronavirus) टीका 'कोविशील्ड' आगामी सप्ताहों में टीकाकरण के लिए तैयार है।

भारत के दवा नियामक द्वारा कोविशील्ड के सीमित आपात इस्तेमाल को मंजूरी दिए जाने के तत्काल बाद पूनावाला ने यह बयान दिया। पूनावाला ने ट्वीट किया, सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं। सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया ने टीके के भंडारण के लिए जो जोखिम उठाए, अंतत: उनका फल मिल रहा है।

भारत का पहला कोविड-19 टीका ‘कोविशील्ड’ आगामी सप्ताह में टीकाकरण के लिए स्वीकृत, सुरक्षित, प्रभावी और तैयार है। उन्होंने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन समेत उन सभी लोगों और संस्थाओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने टीका विकसित करने में सहयोग दिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
शिवराज कैबिनेट में तुलसी सिलावट और गोविंद सिंह राजपूत फिर बने मंत्री