शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 नवंबर 2020 (18:55 IST)

‘कोरानावायरस’ के इलाज ने बदल दी इस ‘नर्स की शक्‍ल’

‘कोरानावायरस’ के इलाज ने बदल दी इस ‘नर्स की शक्‍ल’ - corona virus
कोरोना ने पूरी दुनिया की दशा और दिशा बदल दी। ऐसे में जो डॉक्‍टर्स और नर्स अस्‍पतालों में इलाज कर रहे हैं, उनकी स्‍थि‍ति‍ का अंदाजा लगाना बेहद मुश्‍किल है।

अमेरिका में टेनेसी की एक नर्स ने करीब आठ महीने तक कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज करती थी। उसने इलाज के पहले और बाद की अपनी तस्‍वीर सोशल मीडि‍या में शेयर की है।

तस्‍वीर शेयर कर नर्स ने बताया कि‍ लगातार काम करने के शारीरिक परिणाम क्‍या होते हैं। उसने काम के तनाव का खुलासा किया है।

बता दें कि करीब 10 महीनों से ज्‍यादा वक्‍त से दुनियाभर के डॉक्टर और नर्स निजी और सरकारी अस्पतालों में कोरोना संक्रमित लोगों का इलाज कर रहे हैं। चौबीसों घंटे सेवा के बावजूद यह महामारी कम नहीं हो रही है।

ये भी पढ़ें
किसानों के प्रदर्शनों के बीच ट्विटर पर भिड़े हरियाणा और पंजाब के CM, खट्टर ने अमरिंदर पर लगाया उकसाने का आरोप