'सरबजीत' में रणदीप हुडा का हैरान कर देने वाला लुक
रणदीप हुडा का नाम उन अभिनेताओं में शामिल है जो किरदार के मुताबिक अपने आपको ढाल लेते हैं, लेकिन 'सरबजीत' फिल्म के लिए तो रणदीप ने कमाल कर दिया है। सरबजीत उस शख्स का नाम है जिसने वर्षों जेल में बिताए। इस कारण वह हड्डियों का ढांचा रह गया था।
गबरू जवान रणदीप को जब यह भूमिका ऑफर की गई और निर्देशक उमंग कुमार ने सरबजीत के बारे में बताया तो उमंग कुमार की आंखों में देख रणदीप ने कहा कि वे भी कर लेंगे। रणदीप जुट गए और 28 दिनों में उन्होंने 18 किलो कम कर लिया। उनकी हड्हियां नजर आने लगी।
रणदीप ने डाइट चार्ट का सख्ती से पालन किया और अंतिम कुछ दिनों तक वे सिर्फ पानी पर रहे। उमंग कुमार तो रणदीप की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। वे कहते हैं कि अब रणदीप अपने कैरेक्टर में घुस गए हैं। अब उनकी बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन कमाल की होगी।'