शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. First Weekend Box Office Reoprt of Zero Starring Shah Rukh Khan
Written By

ज़ीरो का बॉक्स ऑफिस पर पहला वीकेंड, उम्मीद से कम रहा प्रदर्शन

ज़ीरो
शाहरुख खान की फिल्म ज़ीरो 2018 की बड़ी फिल्मों में से एक है। आनंद एल राय जैसा निर्देशक और शाहरुख जैसा एक्टर के साथ होने से फिल्म से उम्मीद बहुत बढ़ना स्वाभाविक है। चूंकि फिल्म उम्मीद पर खरी नहीं उतरी और इसका असर बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आ रहा है। 
 
फिल्म ने पहले दिन 20.14 करोड़ रुपये से शुरुआत की थी जबकि उम्मीद 25 करोड़ रुपये से ज्यादा की थी। दूसरे दिन कलेक्शन नीचे आ गए। फिल्म ने 18.22 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। रविवार को कलेक्शन खास नहीं बढ़े और पहले दिन जैसे ही रहे। रविवार को फिल्म ने 20.71 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। 
 
पहले वीकेंड पर फिल्म 59.07 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई जबकि शाहरुख जैसे सितारे के होने से फिल्म को सौ करोड़ के नजदीक पहुंच जाना था। 
 
फिल्म वीकेंड पर कैसा प्रदर्शन करती है, इस पर नजर रहेगी। क्रिसमस की छुट्टी का थोड़ा लाभ फिल्म को मिल सकता है। वैसे फिल्म ने अब तक जैसा प्रदर्शन किया है उससे 200 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद धूमिल हो गई है। संभव है कि फिल्म का लाइफ टाइम बिजनेस 125 से 150 करोड़ के बीच सिमट जाए।
ये भी पढ़ें
हंसा-हंसा कर थका देगा यह मजेदार जोक : आपस में बात कर लो न...