कुंडली में शनि दे रहा है अशुभ फल तो इन्हें आजमाएं
* क्या करें जब शनि अशुभ हो, जानिए सरल उपाय
शनि जब अशुभ फल देने लगता है, तो जातक को घर की परेशानी आती है। शनि अशुभ होने से घर गिरने की स्थिति भी आ सकती है। जातक के शरीर के बाल भी झड़ने लगते हैं। विशेषकर भौंह के बाल झड़ने लगे, तो समझना चाहिए कि शनि अशुभ फल दे रहा है।
सरल उपाय
* शनिवार का व्रत करें।
* रोटी में तेल लगाकर कुत्ते या कौए को खिलाएं।
* नीलम अथवा जामुनिया मध्यमा अंगुली में पहनें।
* सांप को दूध पिलाएं।
* लोहे का छल्ला जिसका मुंह खुला हो मध्यमा अंगुली में पहनें।
* नित्य प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ पर काले तिल व कच्चा दूध चढ़ाना चाहिए।
* यदि पीपल वृक्ष के नीचे शिवलिंग हो तो अति उत्तम होता है।
* सुंदरकांड का पाठ सर्वश्रेष्ठ फल प्रदान करता है।
* संध्या के समय जातक अपने घर में गूगल की धूप देवें।
* चींटियों को गोरज मुहूर्त में तिल डालना।