शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. shravan 2017
Written By

अत्यंत दुर्लभ संयोग के साथ शुरू हुआ है सावन का महीना

अत्यंत दुर्लभ संयोग के साथ शुरू हुआ है सावन का महीना - shravan 2017
बोल बम और हर हर महादेव के जय घोष के साथ श्रावण मास शुरू हो गया है। इस बार श्रावण मास की शुरुआत सोमवार से हुई है और सावन का समापन भी सोमवार से ही हो रहा है। 
 
यह एक अत्यंत दुर्लभ संयोग है जो कई वर्षों के बाद आता है। श्रावण मास शिव आराधना के लिए सबसे पवित्र माह माना जाता है और श्रावण मास के सोमवार का विशेष धार्मिक महत्व होता है। 
 
श्रावण माह के दौरान पांच सोमवार ने इस बार के पवित्र श्रावण माह के महत्व को और भी बढ़ा दिया है। इस बार चंद्र मास और सूर्य मास दोनों ही गणना के अनुसार श्रावण में पांच सोमवार होना एक बड़ा दुर्लभ संयोग है और यही वजह है कि मनोवांछित फल प्राप्ति के लिहाज से भी इस बार के श्रावण मास का अधिक महत्व बताया जा रहा है। 
इस सावन के संयोग बता रहे हैं कि इस वर्ष पानी की समस्या से देश को राहत मिलने की संभावना है। अन्न, जल प्रचुर मात्रा में उपलब्ध होंगे। देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ेगा। 

 
ये भी पढ़ें
श्रावण सोमवार पर हैं सर्वार्थ सिद्धि योग, जानें पूजन के शुभ मुहूर्त