मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. आलेख
  4. September Muhurat

सितंबर माह में कौन-सा कार्य कब करें, जानिए

सितंबर माह में कौन-सा कार्य कब करें, जानिए - September Muhurat
सितंबर 2015 : जानिए विशेष कार्यों के शुभ मुहूर्त 


 
अगर आप सितंबर माह में अपना कोई नया कार्य, व्यापार या गृह प्रवेश प्रारंभ करना चाह‍ते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं सितंबर माह के शुभ समय। निम्न ‍तिथियों के अनुसार आप शुभ समय में गृह प्रवेश, शुभ विवाह या मुण्डन आदि के मुहूर्त या इन तिथियों में कार्य संपन्न कर उचित परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। 
 
आपके लिए प्रस्तु‍त हैं सितंबर माह के शुभ मुहूर्त :-  
 
अगले पृष्‍ठ पर पढ़ें सितंबर माह के शुभ मुहूर्त :-  

 

सितंबर माह के शुभ कार्यों के मुहूर्त :-  



 


शुद्ध विवाह मुहूर्त इस माह में नहीं है।
गौना मुहूर्त इस माह में नहीं है।
मुण्डन मुहूर्त इस माह में नहीं है।
यज्ञोपवीत मुहूर्त इस माह में नहीं है।


नींव पूजन मुहूर्त
 
09 सितंबर बुध पुष्य में। 
14 सितंबर सोम  उ.फा. में।
16 सितंबर बुध  चित्रा में।
 
गृह प्रवेश मुहूर्त
इस माह में नहीं है।


व्यापार मुहूर्त

 
05 शनि रोहिणी में।
09 बुध पुष्य में।
13 रवि उ.फा. में।
16 बुध चित्रा में।
19 शनि अनुराधा में।
23 बुध उ.षा. में।
30 बुध अश्विनी में, घं.11/19 के पूर्व।