Saturn and Jupiter conjunction: गुरु और शनि का आज मिलन, क्या कहता है अंकशास्त्र
आज शनि-बृहस्पति का मिलन, हम बनेंगे खूबसूरत पलों के साक्षी...
अंक शास्त्र में गुरु और शनि मित्र ग्रह है। शनि और गुरु दोनों ही ऊर्जा और महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाते हैं पर साथ ही शनि धन,ताक़त,कलात्मकता और अध्यात्म की तरफ झुकाव को बढ़ावा देता है।
शनि जब गुरु के साथ आ जाता है तो व्यक्ति को धार्मिक आध्यात्मिक और राजकीय कार्यों में सफलता प्रदान करता है।
पर अगर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र अगर बेहतर स्वास्थ्य, नियमित जीवनशैली नहीं अपनाता है तो शनि और गुरु जैसे ताकतवर ग्रह सफरिंग अर्थात कष्टों का निर्माण करते हैं।
साथ ही जो लोग अत्यधिक राजकीय ताक़त का दुरुपयोग कर रहे हैं या राजनीतिक विचारधारा से ज्यादा प्रभावित हैं उन्हें कष्ट देता है
इसलिए नियमित जीवन शैली अर्थात स्वास्थ्य का ध्यान रखने वाले इस खगोलीय घटनाक्रम से लाभान्वित होंगे और वे सभी जो सरकारी और राजनैतिक ताक़त का इस्तेमाल सामाजिक भलाई और सामान्यजन को लाभ पहुंचाने के लिए कर रहे है वो भी बेहतर परिणाम पाएंगे।