तुला राशि का वार्षिक भविष्यफल 2016
इस वर्ष एकादश स्थान का राहु व गुरु अचानक धन प्राप्ति कराएंगे। वर्ष के पूर्वार्द्ध में धनागमन के योग बने हुए हैं उसके साथ-साथ पैतृक धन मिलने के योग भी बन रहे हैं। यदि किसी नए कार्य में धन निवेश करेंगे तो उसमें लाभ प्राप्त होगा, परंतु वर्ष के उत्तरार्द्ध में कोई बड़ा निवेश न करें।
यदि निवेश करना पड़े तो इच्छित लाभ की प्राप्ति नहीं होगी। पैसों के लेन-देन में जल्दबाजी न करें। दोस्तों या किसी भरोसेमंद से धोखा मिलने की आशंका है। प्रॉपर्टी में निवेश से पहले किसी बड़े-बुजुर्ग की सलाह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। फिजूलखर्ची और कर्ज लेने से बचें। परिवार में किसी सदस्य का स्वास्थ्य खराब होगा जिसमें आपका धन खर्च हो सकता है। व्यावसायिक व्यक्तियों के लिए यात्रा के योग बने हुए हैं, आप अपने कार्य व्यवसाय में उन्नति प्राप्ति हेतु विदेश यात्राएं करते रहेंगे और इस यात्रा से आपको बहुत लाभ प्राप्त होगा।
कैसी रहेगी सेहत : तुला राशि के जातकों पर इस वर्ष शनि की दशा है, जो स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है। किन्हीं भी मौसमी बीमारियों को हल्के में नहीं लें। जिन जातकों को पुरानी बीमारी है तो वे साल के दूसरे भाग में स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखें। चिकित्सक की सलाह पर ही कोई व्यायाम करें।
कैसी रहेगी पढ़ाई और करियर : नौकरीपेशा जातकों के लिए यह वर्ष सामान्य रहने वाला है। कार्यस्थल पर वरिष्ठजनों और सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है। नौकरी करने वालों के लिए स्थानांतरण का प्रबल योग बना हुआ है। नौकरी की तलाश में लगे युवाओं को भी इस साल सफलता मिल सकती है, साथ ही पदोन्नति और धन में बढ़ोतरी का भी योग है। छात्रों के लिए यह साल सामान्य रहेगा। 'जैसा करोगे वैसा भरोगे' की तर्ज पर नतीजे आएंगे।
कैसा रहेगा परिवार का हाल : इस वर्ष तुला राशि पर शनि का प्रभाव है, इस कारण हो सकता है कि पारिवारिक स्थिति थोड़ी चिंताजनक हो। परिवारजनों से मतभेद होने के आसार हैं लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। माता-पिता के साथ रिश्तों में सुधार होगा। वर्ष के उत्तरार्द्ध में मानसिक तनाव हो सकता है। माता के स्वास्थ्य में सुधार होगा। अगस्त के बाद यात्रा करते समय सावधानी बरतें नहीं तो सामान खोने या चोरी होने की संभावना बन सकती है।
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन, अगले पन्ने पर...
कैसा रहेगा प्रेम और दांपत्य जीवन : इस वर्ष प्रेम-संबंधों में सफलता मिलने की संभावना कम है। प्रेमी या प्रेमिका के साथ बातचीत करते समय क्रोध न करें अन्यथा संबंध और भी खराब हो सकते हैं। अविवाहितों को अच्छे रिश्ते के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है, लेकिन समय आने पर अच्छे रिश्ते अवश्य आएंगे।
अगले पन्ने पर तुला राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय...
तुला राशि के जातकों के लिए ग्रह शांति के विशेष उपाय :
शुक्रवार के दिन कुंआरी कन्या को खीर खिलाएं। शनिवार के दिन सरसों के तेल में अपना चेहरा देखें व मंदिर में दान करें। शनिवार को काली वस्तुएं, काला कपड़ा, काली दाल दान करें।