सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2019
  4. Numerology 4
Written By

मूलांक 4 : कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए

मूलांक 4 : कैसा है साल 2019 इस बार आपके लिए। Numerology 4 - Numerology 4
जिन व्यक्तियों का जन्म 4, 13, 22 व 31 तारीख को हुआ हो, उनका मूलांक 4 होता है। इस अंक का प्रतिनिधित्व हर्षल ग्रह करता है जिसका संबंध सूर्य से है। जीवन में इसके द्वारा उथल-पुथल होती रहती है। उत्थान-पतन आकस्मिक रूप से होता है।


जीवन में बाधा आना सुनिश्चित है। बात पचाने में ऐसे व्यक्तियों की महारथ होती है। शत्रु अधिक होंगे। जब-जब सूर्य निर्बल होगा, परेशानियां खड़ी होंगी। शुभ दिन शनिवार, रविवार, सोमवार तथा 4, 13, 22 व 31 तारीखें अनुकूल रहेंगी। चमकदार, चटकीला, नीला व खाकी रंग भाग्यवर्धक रहेगा। नीलम रत्न अनुकूल नहीं रहने पर गोमेद धारण करें।
 
यह वर्ष बाधा रहेगी। अंत में सफलता मिलेगी। प्रमाद नहीं कर, प्रयास करें। बचत होगी। आय के स्रोत बढ़ेंगे। नए उपक्रम प्रारंभ हो सकते हैं। परिवार में मांगलिक कार्य हो सकते हैं। विदेश यात्रा संभव है। स्वास्‍थ्य व खानपान का ध्यान रखें। रक्ताल्पता, एलजीँ सर्दी-जुकाम से कष्ट संभव है। चोट व दुर्घटना से बचें। सींग वाले जानवर हानि पहुंचा सकते हैं। 
 
कल्याणकारी उपाय- सोमवार तथा चतुर्थी व्रत करें। गणेशजी की पूजन-उपासना कष्ट कम करेगी। दान-पुण्य करें।

 
ये भी पढ़ें
चंपा षष्ठी 13 दिसंबर को, प्रसन्न होंगे श्री कार्तिकेय, देंगे शुभ वरदान, ऐसे करें पूजन