गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. ज्योतिष
  3. ज्योतिष 2019
  4. dhanu 2019

धनु राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : करियर व व्यवसाय, धन, पारिवारिक जीवन और सेहत

धनु राशि का वार्षिक राशिफल 2019 : करियर व व्यवसाय, धन, पारिवारिक जीवन और सेहत। Sagittarius horoscope 2019 - dhanu 2019
इस राशि के जातक परिपक्व और सहिष्णु प्रवृत्ति के होते हैं। आप भली-भांति जानते हैं कि जीवन में मिलने वाली सभी चुनौतियों से आपको अकेले ही निपटना है। वर्तमान में आप पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है। इस वजह से आपको थोड़ा संघर्ष करना पड़ सकता है लेकिन धैर्य और संयम से काम लेने से सब कुछ सामान्य हो जाएगा।

इस दौरान आपको अपने काम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत होगी। इस साल आपके नए मित्र बनेंगे। इनमें से कुछ लोगों से आपकी मित्रता ऑफिस या कार्यस्थल पर होगी। आपको कुछ उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है लेकिन धैर्य और आत्मविश्वास से आप हर परिस्थिति पर काबू पा लेंगे।

आपके लिए बेहतर होगा कि इस वर्ष आप रणनीति बनाकर काम करें ताकि आगे आपको किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। संयम रखें और नियंत्रण के साथ अपने हर कार्य को पूरा करें। व्यक्तिगत और व्यावसायिक मामलों के लिए यह साल सफलता से भरा रहेगा।

 
इस वर्ष आपका करियर व व्यवसाय की स्थिति कैसी?
 
इस वर्ष करियर और प्रोफेशनल लाइफ में मिश्रित परिणाम मिलेंगे। इस साल बिजनेस से जुड़ी कोई भी डील और पूंजी निवेश करने से पहले अच्छी तरह सोच-समझ लें। वर्ष की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में बाहर गांव जाना पड़ सकता है। स्थानांतर या किसी काम की वजह से देश-विदेश की यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। पैसों के लेन-देन के लिए यह वर्ष आशातीत रहने वाला है। नौकरीपेशा लोगों के लिए वर्ष लाभकारी हो सकता है।

 
इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी?
 
आपकी राशि के जातकों के लिए निवेश संबंधी मामलों में खास सावधानी बरतें और किसी भी तरह का जोखिमभरा निवेश न करने की सलाह है। वर्ष की शुरुआत में आपके खर्चे बढ सकते हैं, विशेषकर इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहनादि पर अधिक खर्च होगा। आप अपने बच्चों की शिक्षा पर पैसे खर्च कर सकते हैं या उनकी शिक्षा के लिए बैंक से लोन ले सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को इंक्रीमेंट मिलने से इस साल उनकी आय में बढ़ोतरी होने की संभावना है, वहीं दोस्तों, छोटी अवधि के निवेश, लॉटरी और विदेशी निवेश से भी लाभ होने की संभावना नजर आ रही है। कुछ जातकों को विरासत में मिली किसी वस्तु और बीमा से लाभ हो सकता है। 

 
यह वर्ष विद्यार्थियों के लिए कैसा रहेगा?
 
इस राशि के छात्रों को पूरी ऊर्जा के साथ अपने लक्ष्य और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना होगा। इस साल सिर्फ शिक्षा पर ध्यान दें, फिजूल समय के कार्य में समय न गंवाए। वर्ष की शुरुआत में इस राशि के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का अवसर मिल सकता है। कॉलेज के छात्रों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। खासकर उन्हें अपनी पसंद के विषय में प्रवेश नहीं मिलने से परेशानी हो सकती है। प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को बेहतर परिणाम प्राप्त हो सकते हैं। जो सीएस, कानून या पत्रकारिता की पढ़ाई कर रहे हैं उनके लिए भी यह साल अच्छा रहने वाला है।

 
आपकी राशि वालों का पारिवारिक जीवन
 
इस वर्ष आपकी राशि वालों का पारिवारिक जीवन मिला-जुला रहेगा। पारिवारिक खर्चों में वृद्धि देखने को मिल सकती है, वहीं परिवार में किसी का स्वास्थ्य गड़बड़ होने की वजह से खर्च के साथ चिंता का कारण भी हो सकता है। शुरुआती दिनों में खर्चों में वृद्धि होगी लेकिन बाद में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होती जाएगी। परिवार में किसी शुभ कार्य का आयोजन भी हो सकता है। जीवनसाथी व बच्चों के साथ-साथ भाई-बहन और माता-पिता से बहुत प्रसन्नता होगी।

 
आपकी राशि वालों का कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
 
इस राशि के जातकों के लिए चाहिए कि वे मानसिक तनाव पर नियंत्रण रखें, बेकार की चिंता और टेंशन से बचें, यही आपके अच्छे स्वास्थ्य का मूल मंत्र होगा। किसी पुरानी बीमारी, पाचन तंत्र से जुड़ी समस्या या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्या से थोड़ा सावधान रहें। इसके लिए बेहतर होगा कि संयमित दिनचर्या अपनाएं और संतुलित भोजन करें। वर्ष की शुरुआत में हर तरह के सेहत संबंधी विकारों से बचने के लिए नियमित व्यायाम करें। कुछ जातकों को इस साल सिरदर्द से जुड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा त्वचा संबंधी संक्रमण का भी भय रह सकता है। स्वस्थ रहने के लिए संतुलित भोजन करें और अधिक मसालेदार भोजन से बचें।