वृश्चिक राशिफल 2016 जनवरी- फिजूल बातों पर से ध्यान हटाकर काम की बातें सोचेंगे और अमल में लाएंगे तो सफल रहेंगे। पराक्रम में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। धन व कुटुम्ब का सहयोग मिलेगा। शत्रु वर्ग पर प्रभाव बना रहेगा। कर्ज की स्थिति से राहत मिलेगी। फरवरी- व्यापार-व्यवसाय में सावधानी रखना होगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अधिकारी वर्ग का सहयोग लेकर चलें। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। मातृ पक्ष में संभलकर चलना होगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। राजनीतिज्ञ संभलकर चलें। मार्च- स्वप्रयत्नों से बाहरी संबंधों में सुधार होगा। यात्राओं से भी लाभ होगा। नौकरीपेशाओं के लिए समय मिला-जुला रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखकर कार्य करें। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें, नहीं तो लाभ की जगह हानि होगी।