Last Modified: भोपाल ,
गुरुवार, 6 अगस्त 2009 (09:08 IST)
विशेष पैकेज माँगने की तैयारी
सूखे की आहट से चौकन्नी सरकार ने अभी से केन्द्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए विशेष पैकेज की माँग योजना आयोग के साथ होने वाली बैठक में उठाने की तैयारी कर ली है।
इसमें पिछले तीन की कम बारिश और चालू साल के आसार देखते हुए खाद्यान्न उत्पादन में संभावित कमी को आधार बनाया जा रहा है। साथ ही बैठक में केन्द्र द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण विकास की योजनाओं में ज्यादा मदद की माँग भी उठाई जा सकती है।
इसके लिए सीएम सचिवालय और राज्य योजना आयोग खाका तैयार करने में जुटे हैं। शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेकसिंह अहलूवालिया की बैठक दिल्ली में प्रस्तावित है। इसमें चालू वर्ष की संशोधित वार्षिक योजना को मंजूरी दिलाने व राजस्व उगाही में आ रही कमी पर चर्चा होगी।