बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आलेख
  4. सनी लियोन के बोल्ड फोटो
Written By

सनी लियोन के बोल्ड फोटो

सनी लियोन के बोल्ड फोटो - सनी लियोन के बोल्ड फोटो

हाल ही में सनी की सहेली मेलिसा ने सनी की कुछ फोटो ट्विटर पर पोस्ट की है, जिसे सनी ने रीट्वीट किया है। न्यूड फोटो के अलावा सनी ने तीन और फोटो रिट्वीट किए।


सनी की इस हरकत को ‘जिस्म 2’ की पब्लिसिटी का ही हिस्सा माना जा रहा है। तीन अगस्त को उनकी पहली हिंदी फिल्म रिलीज होने जा रही है और न्यूड फोटो के जरिये सनी चर्चा में रहकर ‍अपनी फिल्म को प्रमोट करना चाहती हैं।


साथ ही सनी को पिछले दिनों ट्वीटर पर पूनम पांडे ने पछाड़ दिया। पूनम के फॉलोअर्स की संख्या ज्यादा हो गई और उन्होंने इस बात को चीख-चीखकर प्रचारित किया। इससे सनी भी आहत हुई।
सनी इस समय भारत से बाहर हैं और जल्दी ही भारत आने वाली है। हाल ही में उन्होंने ट्वीट किया है कि वे भारत जाने के लिए काउंट डाउन कर रही हैं और जल्दी ही भारत आना चाहती है। वे यहां आकर अपनी फिल्म का प्रचार करेंगी।