बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. टी-20 विश्व कप 2021
  3. टी-20 विश्व कप न्यूज
  4. MS Dhoni takes lead for Virat Kohli brithday bash after easy win
Written By
Last Modified: शनिवार, 6 नवंबर 2021 (13:04 IST)

जीत के बाद मना विराट का जन्मदिन, धोनी ने कप्तान से कहा कैंडल्स तो बुझाओ (वीडियो)

जीत के बाद मना विराट का जन्मदिन, धोनी ने कप्तान से कहा कैंडल्स तो बुझाओ (वीडियो) - MS Dhoni takes lead for Virat Kohli brithday bash after easy win
स्कॉटलैंड पर 8 विकेट की जीत के बाद विराट कोहली का जन्मदिन टीम इंडिया ने ड्रेसिंग रूम में जोर शोर से मनाया। महेंद्र सिंह धोनी विराट कोहली का जन्मदिन मनाने में सबसे आगे रहे।

बीसीसीआई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर विराट कोहली के जन्मदिन के जश्न का वाडियो पोस्ट हुआ। इस वीडियो में टीम इंडिया के मेंटर महेंद्र सिंह धोनी टीम के कप्तान के जश्न में सबसे आगे दिखे।

उन्होंने टेबल पर केक सजाया और फिर विराट को उसे काटने के लिए बुलाया। धोनी के सामने विराट यह तक भूल गए कि केक को काटने से पहले कैंडल्स बुझाते हैं। यह बात धोनी ने विराट को याद दिलाई लेकिन तब तक वह केक काट चुके थे।
जन्मदिन पर विराट का दिन काफी अच्छा गया। खासकर एक कप्तान के तौर पर लगातार टी-20 6 टॉस हारते हुए आ रहे विराट कोहली अंतत अपने जन्मदिन पर टॉस जीते और उन्होंने फील्डिंग करने का फैसला किया।यह साल का दूसरा टी-20 टॉस था जो विराट कोहली ने जीता था।

टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया :विराट

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप मुकाबले में मिली शुक्रवार को आठ विकेट की जीत और भारत का नेट रन रेट अफगानिस्तान से आगे पहुंचने के बाद कहा कि यह बहुत जबरदस्त प्रदर्शन था।

विराट ने मैच के बाद कहा,'पिछले मैच की तरह हमने इस बार भी अपने लक्ष्य को हासिल किया। हमने समझा कि टॉस कितना अहम है, हम टॉस जीते और आगे बढ़ते गए। हम 120 या 130 के करीब सोच रहे थे, लेकिन यह तो अच्छा हुआ कि स्कॉटलैंड 100 रनों तक भी नहीं पहुंची। हमारे दिमाग में नेट रन रेट था और हम उसी के मुताबिक चले। जहां तक हमने अभ्यास मैच में बल्लेबाजी की थी, वहां पर हमने पावरप्ले में अच्छा खेला, हम बस अच्छी गेंदबाजी करना चाहते थे कि बल्लेबाज अपना काम करें। शमी ने अच्छी गेंदबाजी की, यही नहीं पूरी टीम के गेंदबाजों ने भी।'

आज अपने जन्मदिन पर मिली जीत के तोहफे के सम्बन्ध में पूछने पर विराट ने हंसते हुए कहा,'जहां तक मेरे जन्मदिन की बात है तो मेरा परिवार मेरे साथ है, मेरी टीम मेरे साथ है, तो बिल्कुल यही मेरे लिए सबसे ज्यादा अहम है।'

विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट से शुरु होने से पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि वह टी-20 की कप्तानी छोड़ रहे हैं। हो सकता है नामीबिया के खिलाफ सोमवार को खेले जाना उनका बतौर कप्तान आखिरी टी-20 मैच हो, लेकिन वह टी-20 की कप्तानी में कई झंड़े गाड़ चुके हैं और एक बल्लेबाज के तौर पर वह आगे टीम के साथ जुड़े रहेंगे।
ये भी पढ़ें
मैच के बाद दिल भी जीता टीम इंडिया ने, स्कॉटलैंड के ड्रेसिंग रूम में पहुंचे खिलाड़ी (वीडियो)