शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara rescues india at oval
Written By
Last Updated : शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (23:01 IST)

रोहित के शतक और पुजारा के अर्धशतक से चौथे टेस्ट में भारत की पकड़ हुई मजबूत

रोहित के शतक और पुजारा के अर्धशतक से चौथे टेस्ट में भारत की पकड़ हुई मजबूत - Rohit Sharma and Cheteshwar Pujara rescues india at oval
रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा के बीच हुई 153 रनों की साझेदारी ने भारत को चौथे टेस्ट में मजबूत स्थिती में ला खड़ा किया है। भारत 3 विकेट के नुकसान पर 270 रन बना चुका था। विराट कोहली और रविंद्र जड़ेजा क्रीज पर थे जब खेल को खराब रोशनी ने रोक दिया। रोशनी ठीक होने की संभावना कम थी और इसके कुछ देर बाद ही अंपायर ने दिन के खेल का अंत घोषित कर दिया।

आज का दिन रोहित शर्मा के नाम रहा जिन्होंने शुरुआत से ही एक टेस्ट बल्लेबाज के रूप में बल्लेबाजी की और पिच पर जमने तक कोई जल्दी नहीं दिखाई। एक बार पिच को पढ़ने के बाद उन्होंने कुछ आकर्षक शॉट्स खेले।

केएल राहुल के आउट हो जाने के बाद रोहित शर्मा ने लंच के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया और पुजारा के साथ बल्लेबाजी करते वक्त रनों की रफ्तार कम नहीं पड़ने दी। 50 रन बनाने के बाद उन्होंने तेजी से रन बनाए।

मोइन अली की गेंद पर उन्होंने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। यह विदेशी धरती पर रोहित शर्मा का पहला टेस्ट शतक था। इस बीच चेतेश्वर पुजारा ने चाय के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया।  
हालांकि दूसरे सत्र में विकेट को तरसते रहे इंग्लैंड के गेंदबाजों को आखिरकार विकेट मिला और यह जोड़ी टूटी। 127 रनों के स्कोर पर रोहित शर्मा ने ओली रोबिन्सन की गेंद पर क्रिस वोक्स को अपना कैच थमा दिया। रोहित शर्मा ने 256 गेंदो में खेली इस पारी में 14 चौके और 1 छक्का जड़ा।

इसके तुरंत बाद ओली रॉबिन्सन ने पुजारा को भी मोइन अली के हाथों 61 रनों पर कैच आउट करवा दिया और दोनों ही जमे हुए बल्लेबाज पवैलियन लौट गए। 127 गेंदो में खेली गई इस पारी में पुजारा ने 9 चौके जड़े।

इस पारी से रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन पूरे कर लिए।रोहित अपने 43वें टेस्ट में इस उपलब्धि पर पहुंचे हैं। इस मैच से पहले तक रोहित के 42 टेस्टों में 46.17 के औसत से 2909 रन थे। रोहित ने ऑफ स्पिनर मोईन अली की गेंद पर छक्का मारकर अपना शतक पूरा किया। रोहित के 43 टेस्टों में 3023 रन हो गए हैं जिसमें आठ शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। इससे पहले उनके सभी सात शतक भारतीय जमीन पर बने थे।

विराट कोहली ने एक बार फिर बल्लेबाजी क्रम में रविंद्र जड़ेजा को अजिंक्य रहाणे से ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। खराब रोशनी से पहले खेल रोके जाने तक विराट कोहली 37 गेंदो में 4 चौकों के साथ 22  और रविंद्र जड़ेजा 33 गेंद में 2 चौकों के साथ 9 रनों पर खेल रहे थे।

भारत इंग्लैंड से दूसरी पारी में 171 रन आगे है और उसके 7 विकेट बचे हुए हैं। यही नहीं इस टेस्ट में अभी दो दिन और बाकी है। ऐसे में नतीजा जरूर निकलेगा क्योंकि इस टेस्ट में बारिश के कारण एक घंटे भी खलल नहीं पड़ा है। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
पैरालंपिक समापन समारोह में 2 मेडल जीतने वाली अवनि लेखरा होंगी भारत की ध्वजवाहक