शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Temple will open in Karnataka from June 1
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 मई 2020 (08:06 IST)

कर्नाटक में 1 जून से खुलेंगे मंदिर, नहीं मिलेगी मेले और कार्यक्रम की अनुमति

कर्नाटक में 1 जून से खुलेंगे मंदिर, नहीं मिलेगी मेले और कार्यक्रम की अनुमति - Temple will open in Karnataka from June 1
बेंगलुरु। कर्नाटक के मंत्री के. श्रीनिवास पुजारी ने मंगलवार को कहा कि राज्य में मंदिर एक जून से जनता के लिए खोल दिए जाएंगे जो कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के चलते 2 महीने से अधिक समय से श्रद्धालुओं के लिए बंद हैं।
 
हिंदू धार्मिक संस्थान एवं धर्मार्थ दान (मुजरई) मामलों के मंत्री पुजारी ने कहा, मुजरई विभाग के संबंध में मुख्यमंत्री के साथ चर्चा हुई थी, उस दौरान मंदिरों को एक जून से खोलने का निर्णय किया गया था।

उन्होंने मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ बैठक के बाद कहा कि योजना मंदिरों के एक बार फिर खुलने के बाद वहां सभी सेवाओं की अनुमति देने की है, लेकिन स्थिति के अनुसार वे उसे कुछ सीमित कर सकते हैं। उन्होंने कहा, हम उस पर निर्णय करेंगे।

उन्होंने बताया कि चूंकि ट्रेन, उड़ान सेवाएं, वाहन आवागमन शुरू हो गया है और होटलों के जल्द शुरू होने की उम्मीद है, कई श्रद्धालु मंदिरों को खोलने की मांग कर रहे थे। मंत्री ने कहा, मंदिर पूजा और दैनिक संस्कार के लिए खुलेंगे और हम मंदिरों में मेले और कार्यक्रमों की अनुमति नहीं देंगे।राज्य में 34 हजार से अधिक मंदिर हैं जो मुजरई विभाग के तहत आते हैं।
अधिकारियों ने हाल ही में बताया था कि विभाग एक मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) तैयार करने की योजना बना रहा है, जिसका अनुपालन लॉकडाउन के बाद मंदिरों के जनता के लिए फिर से खुलने पर करने की आवश्यकता होगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
ICMR का बयान, Hydroxychloroquine का कोई प्रमुख दुष्प्रभाव नहीं, covid 19 के लिए बहुपयोगी