• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. fake corona vaccine and testing kit found in Varansi
Written By
Last Modified: बुधवार, 2 फ़रवरी 2022 (14:24 IST)

मोदी के वाराणसी में मिली नकली कोरोना वैक्सीन, टेस्टिंग किट भी बरामद

मोदी के वाराणसी में मिली नकली कोरोना वैक्सीन, टेस्टिंग किट भी बरामद - fake corona vaccine and testing kit found in Varansi
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उस समय हड़कंप मच गया जब STF ने वहां से बड़ी मात्रा में नकली कोरोन वैक्सीन बरामद की। एसटीएफ ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में टेस्टिंग किट भी बरामद की गई है।
 
आरोपी वाराणसी से इन नकली वैक्सीनों और टेस्टिंग किट को देश के अन्य राज्यों में भी सप्लाई कर रहे थे। बरामद वैक्सीन और टेस्टिंग किट की कीमत करीब 4 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
 
एसटीएफ ने रोहित नगर से राकेश थवानी, संदीप शर्मा, लक्ष्य जावा, शमशेर और अरुणेश विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया है।
 
आरोपियों के पास से नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशील्ड वैक्सीन, नकली जाइकोव डी वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली वायल, स्वाब स्टिक बरामद की है।
ये भी पढ़ें
नीतीश के मंत्री बोले- आसमान से भी दिखता है बिहार का विकास, शेयर की फोटो