मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2020
  3. बिहार विधानसभा चुनाव 2020
  4. bihar polls jdu has released the list of candidates
Written By
Last Updated : बुधवार, 7 अक्टूबर 2020 (23:32 IST)

Bihar Polls : JDU ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं, देखें किसे कहां से मिला टिकट

Bihar Polls : JDU ने जारी की 115 उम्मीदवारों की लिस्ट, गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं, देखें किसे कहां से मिला टिकट - bihar polls jdu has released the list of candidates
पटना। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly elections) के लिए नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (Janata Dal United) ने बुधवार को 115 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
 
हालांकि जेडीयू की ओर से जारी की गई इस सूची में हाल ही में पार्टी में शामिल हुए बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का नाम नहीं है। राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के समधी चंद्रिका राय को परसा विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायणसिंह ने सभी उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में बिहार विधानसभा चुनावों के लिए जदयू को 122 सीटें मिली हैं। उन्होंने कहा कि इसमें से 115 सीट पर जद (यू) और 7 सीटों पर सहयोगी जीतन राम मांझी की हम पार्टी चुनाव लड़ रही है। 
उन्होंने कहा कि पार्टी ने 115 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें सभी समाजों का प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया गया है और हमारे संकल्प के अनुसार इसमें महिलाओं को विशेष जगह दी गई है। सिंह ने कहा कि हम चुनाव गठबंधन के साथ लड़ रहे हैं तथा सेवाभाव लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि जदयू सरकार की प्राथमिकता सभी वर्ग और समुदाय को साथ लेकर चलने की तथा पिछड़ों को आगे ले कर आने की है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि हम वादों पर नहीं बल्कि अपने काम के आधार पर वोट मांगते हैं। हमें विश्वास है कि हम सेवा और अपने कार्यों के दम पर भारी मतों से जीतेंगे। 
 
सिंह ने कहा कि किसी भी सरकार ने पर्यावरण को एजेंडे में रखने पर विचार नहीं किया लेकिन हमने बिहार में वह कर दिखाया है। एक दिन पहले ही बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजग में सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया गया था जिसके तहत भाजपा को 121 सीटें मिलीं जबकि जद(यू) के हिस्से में 122 सीटें आईं। 
 
जद(यू) ने अपने खाते से जीतनराम मांझी की 'हम' पार्टी को सात सीटें दी हैं। भाजपा ने वीआईपी पार्टी को राजग में अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीटें देने की घोषणा की।

बक्सर से थी नाम की चर्चा : बिहार के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) पद से अपनी निर्धारित सेवानिवृति से पहले ही ऐच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने वाले गुप्तेश्वर पांडेय को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें बक्सर से चुनाव लड़ाया जा सकता है।

बक्सर पांडेय का पैतृक जिला है। वीआरएस लेने के बाद वे जनता दल यूनाइटेड (JDU) में शामिल हो गए हैं। भाजपा ने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इसमें सिर्फ 2 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।

पार्टी ने बक्सर विधानसभा क्षेत्र से परशुराम चतुर्वेदी और अरवल से दीपक शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बक्सर विधानसभा सीट से पिछले चुनाव में भाजपा ने युवा नेता प्रदीप दूबे को अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्हें कांग्रेस के मुन्ना तिवारी के हाथों 30 हजार से अधिक मतों से पराजय का सामना करना पड़ा था। हार के बावजूद दूबे क्षेत्र में डटे हुए थे और लगातार जनता के संपर्क में थे।