रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. ऑटो एक्सपो 2010
  4. »
  5. ऑटो रिव्यू
Written By ND

होंडा के मोटोस्कूटर एविएटर का नया मॉडल पेश

होंडा के मोटोस्कूटर एविएटर का नया मॉडल पेश -
दुनिया की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता जापानी होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड की भारतीय इकाई होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने 27 अक्टूबर 2009 को यहाँ अपने मोटोस्कूटर एविएटर के नए मॉडल को लांच किया।

इस नए मॉडल में कई खूबियाँ हैं जो इसकी स्टाइल तथा खूबसूरती को बढ़ाते हैं। कंपनी ने इस नए मॉडल को 30 से 40 वर्ष आयु के पुरुषों को लक्ष्य करके उतारा है।

इस ऑटोमेटिक मॉडल में पर्यावरण मानक बीएस-3 का पूरा ध्यान रखा गया है। इस नए मॉडल में 110 सीसी का इंजन है और इसकी क्षमता 8 बीएचपी की है। यह मोटोस्कूटर 5 रंगों में उपलब्ध होगा और इस माह के अंत तक भारतीय सड़कों पर दौड़ता नजर आएगा। इसकी एक्स शोरूम कीमत एविएटर स्टैंडर्ड 42160 रुपए और एविएटर डीलक्स 47160 रुपए है। (एजेंसी)