इस लेख के लिए टिप्पणियाँ बंद हो गयी है..

टिप्पणियां

koli

नहीं बन पाएंगे
X REPORT ABUSE Date 01-04-17 (12:38 PM)

N.P.GUPTA

दोनों पक्ष समाधान चाहते हैं अत: अवश्य बनेगा |
X REPORT ABUSE Date 31-03-17 (09:27 PM)

D B S SENGAR

भगवान् श्रीराम का मंदिर अयोध्या में ही बनना चाहिए, हिन्दू धार्मिक मान्यताओ का मानने वाला हर हिन्दू ये बात जानता और मानता हे की भगवन राम अयोध्य में ही जन्मे थे और उन्होंने यहाँ ही राज्य भी किया था.. ये बात दूसरी हे की पिछली सरकार ने वोट बैंक के लिए भगवान् राम के जन्म पर ही सन्देश व्यक्त किया था..भगवान् राम को काल्पनिक पत्र बना कर उनका उपहास भी उड़ाया था..पर देश की जनता ने उन्हें उस गलत बयानी की सजा दे दी हे..अब वो ही जो भगवा राम को काल्पनिक पात्र बता रहे थे..चुनाव जीतने के लिए उनके ही मंदिरो का चक्कर लगा रहे हे ?
X REPORT ABUSE Date 31-03-17 (05:45 PM)

ravi dixit

meri बस एक राय है की उस जगह पर गरीबो के लिए आसिया बनाई जाये .और उन गरीबो को देदेनी चाहिए जो बेघर हो अगर हम हिंदुस्तानी है तो क्योंकि मजहब नही सिखाता आपस में बैर करना.
X REPORT ABUSE Date 02-04-17 (02:34 PM)

jagdish

हिंदुस्तान की कानून पर्नाली का खमियाजा दोनों समुदाय के लोग में कटुता का कारन न बने यह कोंग्रे सर्कार के कानून की त्रुटि के कारन ऐसी परिस्थिति आईहै हिंदुस्तान में बाबर न पैदा हुवा था और नहीं उसका अंतकाल हुवा था इतिहास के कुछ पन्नो पर खंगालने से पता चल जायेगा की यह भूमि राजाओ की थी इस ही वाकया कासी विश्व नाथ के पास वाली मस्जिद भी मन्दिर परिसर में बादमे बनाई गयी हे साबुत परतत्व विभाग उसकी नीव को दो जगह पर खोद कर बता सकता हे की वो किस कल में निर्माण की गयी हे इसपर सिर्फ राजनीती हो रही हे तो इस मामले में क़ानूनी खामियों का हवाले देकर गुमराह कर रहे हे एक बात अगर चोर आपकी ग़ेरमौजुदगी में कुछ दिन आपके घर में गुस्जये तो क्या उसपर अधिकार उस चोर का होजायेगा
X REPORT ABUSE Date 31-03-17 (12:22 PM)

maqsood ANSARI

अब राम मंदिर & मस्जिद का हल निकलना चाइये देश की सुर्वच न्यायालयी ऐसे मंदिर बताया है . गवर्नमेंट को मंदिर निर्माण का काम कानून बना कर कर देना चाइये
X REPORT ABUSE Date 31-03-17 (10:40 AM)

abhishek

राम मंदिर आपसी सहमति से बनना चाहिए लेकिन किसी भी पक्ष को naaraaj किये बिना और अगर कोई हल नहीं निकलता तो मेरी राय ये है की मंदिर अंडर ग्राउंड बन जाये और मस्जिद ऊपर ही रहने दो
X REPORT ABUSE Date 30-03-17 (01:26 AM)

pk

बहुत ही घटिया सोच है तेरी मुल्ले की aulad
X REPORT ABUSE Date 03-04-17 (06:14 PM)

Manmohan Pandey

Abhishek , कुछ भी लिखने से पहले सोचना चाहिए, आप भारत के जिमेदार नागरिक है !
X REPORT ABUSE Date 04-04-17 (09:01 AM)

deepak sharma

जरूर बनेगा चाहे सहमति हो या न हो बाबर ने सच को जमीन में दबाना चाहा पर वो दफ़न होगया तो सीधे सीधे नहीं तो मारकर या मरकर मंदिर तो बनेगा
X REPORT ABUSE Date 29-03-17 (04:33 PM)

Mamta tiwari

इसके पूर्व में भी मुसलमान भाई वहां पर कभी भी नमाज नहीं अदा किया है वह केवल विवादित स्थल ही बनकर रह गया था , इसलिए देश के विकास एवं अयोध्या की भलाई के लिए दोनों पक्ष को मिलकर समाधान खोजना चाहिए जिससे राम मंदिर के नाम पर नेतागण अपनी राजनीति की रोटी न सेंक पायें |
X REPORT ABUSE Date 29-03-17 (02:44 PM)

manoj kumar mishra

राम मंदिर आपसी सहमति से नहीं बान पायेगा कीओकी इच सकती की कमी ही दोनों पक्छो में है अगर रामलला का मंदिर बनाना है तो कीसी एक को झुकना होगा मई तो कहता हु न हिन्दू न मुसलमान सबसे पहलइ मानव बन कर सोचो राजनति से दोनो को हीफायदा कम नुकसानजायद है
X REPORT ABUSE Date 29-03-17 (10:56 AM)

चन्द्र सिंह रावत "स्वतंत्र"

इस संबंध में यदि राजनेताओं, संतों, महात्माओं, मौलवियों को किनारे कर दिया जाए और आम जनता से पूछा जाए तो मुसलमान भाइयों से मंदिर बनवाया जाना चाहिए। जिसमें 75% कार्य मुसलमान बीरदरी करे शेष हिन्दू भाई करें। इस देश पर जितना अधिकार हिंदुओं का है उतना ही मुसलमानों का भी है। अत: हमें मुसलमानों भाइयों की सहमति लेकर निर्विवादित तरीके से राम जी का मंदिर बनवाना चाहिए और बदले में आपसी सौहार्द बना रहे इसके लिए हमे मस्जिद भी बनानी होगी। ताकि दोनों ओर के लोग एक दूसरे की धार्मिक और सांस्कृतिक विचारों से भी अवगत होते रहेंगे।
X REPORT ABUSE Date 29-03-17 (10:41 AM)

RAGHU

aapsi sahmati se nahi ban payega kyounki bahot se vichardhara wale log hamare desh me rahte hai aur ye masla pure desh me rahne wale hindu aur muslim samuday se hai to mere hisab se court hi iska faisla kare.........
X REPORT ABUSE Date 28-03-17 (12:49 PM)

GEETA DUGGAL

मुसलमान भाइयो ने खुद सामने आकर कहना चाहिए की तुम मंदिर बनाओ क्योंकि इसमें ८० प्रतिशत लोगो की श्रद्धा है की राम मंदिर बने
X REPORT ABUSE Date 27-03-17 (07:51 PM)

RAKESH CHAUDHARY

आपसी सहमति से नहीं बन पायेगा इसमें सुप्रीम कोर्ट को हे फैसला करना पड़ेगा | जब बाबर ने मंदिर तोड़ने से पहले और मस्जिद बनने से पहले हिंदुओं नहीं पूछा था तो अब मंदिर बनाने से पहले मुस्लिमो से क्यों पूछना चाहिए
X REPORT ABUSE Date 27-03-17 (10:29 AM)

Deepak Kumar

yes
X REPORT ABUSE Date 25-03-17 (08:35 PM)

SANDEEP

राम मंदिर जरूर बनाना चाहिए ये बहुत दिनों का मसला है
X REPORT ABUSE Date 24-03-17 (04:56 PM)

maqsood ANSARI

गवर्नमेंट को कानून बनाना चाइये ताकि ये समश्या हमेशे के समापत हो और हिन्दू और मुस्लिम में जो खाई है उसे पाती जा सके. सुप्रीम कोर्ट के फैसला अब सब को मान लेना चाइये एंड मुस्लिम समाज को इसमें सहयोग एंड दिल बड़ा करना है . विकास को प्राथमिकता देने की जरूरत है.
X REPORT ABUSE Date 24-03-17 (04:33 PM)

jagdish panchal

हमारे देस में बहुत सरे पुराने मंदिर है कुन हम हमारे पुराने मंदिर मस्जिद को रेनोवेट करके उन्हीको उयोग में लाये और जो मंदिर और मंदिर को बनानेकी परमिसन नही देनेके बदले उसी जगह पर जो आप गरीब कहते हो उनको वहॉ मुफ्तमे हिन्दू मुस्लिम सबको गर बनके दे दिया जय . ये मेरी सोच है, अगर आपको बुरा लगे तो जो चाहो कर सकते हो मुझे कोई एतराज नही है , ये हमारा भारत है सबको मिल बाट के खाने की सोच रखनी चाहिए हमारे में भेद भाव नहीं होना चाहिए कोई कुछभी क्यू न सोचे हमें अपनी सोच से कायम रहना चाहिए .भगवन या अल्लह ने सिर्फ इंसान बनाया है न की हिन्दू और मुसलमान हमको अपनी निरेस्ट जनरेसन को अमन की नजर से देखना चाहिए और आगे बढनेकी आदत डालनी चाहिए .इंसान को सिर्फ इंसान बननेकी जरूरत है , अगर ये मुकम्बल हो गया तो दुनिया सिर्फ एक स्वर्ग या जन्नत ही तो है .
X REPORT ABUSE Date 24-03-17 (04:17 PM)

G.K.Srivastava

राष्ट्रवाद किसी भी जाती, धर्म को तकलीफ देना नहीं है हम जहाँ है वहां के स्थान के अनुरूप हमें सोचना चाहिए राजनीती से हटकर दिल से सोचना चाहिए (अयोध्या के हर नागरिक को चाहे वे किसी भी धर्म या जाती के हो) की स्थान (अयोध्या) के अनुरूप वहां श्री राम मंदिर बनना चाहिए या नही तो जबाब दिल का बिलकुल साफ सुनाई देगा "हाँ" मगर पता नहीं कब हमारे देश से ये जाती, धर्म के भेद-भाव ऊपर उठ कर सभी अपने दिल की बात मानेंगे! सही मायने में राष्ट्रवादी चिंतन तभी हो पायेगा जब आप अपनी दिल की सुनेगें! __ किसी भी जाती, धर्म को तकलीफ देने के लिए ये पोस्ट नहीं लिख रहा हूँ, बस दिल में जो आया सो लिखा _ किसी को अगर मेरे पोस्ट द्वारा तकलीफ हुई हो तो मई क्षमा प्रार्थी हूँ!
X REPORT ABUSE Date 24-03-17 (04:01 PM)

SUNNY PATHAK

पुरे संसार का हिन्दू अयोद्धया में राम मंदिर को पूजता है अगर राम मंदिर यहाँ नहीं बनेगा तो कहाँ पर बनेगा उस स्थान पर मस्जिद का महत्व नहीं है पूरी अयोद्धया में कही भी बना कर पूजा कर सकते है . jai Sree Ram
X REPORT ABUSE Date 24-03-17 (01:02 PM)