कुंभ राशि वालों के हाथ लंबे, सुन्दर, कोमल तथा अत्यंत संवेदनशील होते हैं। उनकी बनावट त्रिकोणीय होती है। दूसरी अंगुली पहली अंगुली से लम्बी तथा छोटी अंगुली से काफी बड़ी होती है। इनका अंगूठा लचीला होता है। इनके गले, पीठ पर या मुंह के बाजू में या कपाल में तिल अथवा मस्सा का चिन्ह रहता है। पैर, घुटने व एड़ी में दर्द रहता है।