बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup cricket, Kumar Sagakara, Sangakara broke 26 records
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2015 (13:48 IST)

कुमार संगकारा ने शतक लगाकर तोड़े 26 रिकॉर्ड

कुमार संगकारा ने शतक लगाकर तोड़े 26 रिकॉर्ड - World cup cricket, Kumar Sagakara, Sangakara broke 26 records
श्री लंका के कुमार संगकारा ने हाल ही में 14000 रन पूरे किए। लेकिन, स्कॉटलैंड के खिलाफ खेले गए विश्व कप के मुकाबले में संगकारा ने एक या दो नहीं बल्कि 26 रिकॉर्डों को अपने नाम किया। संगकारा ने वर्ल्ड कप के पूल- ए के मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ मैच में अपना लगातार चौथा शतक बनाया। वर्ल्ड कप में ऐसा कारनामा करने वाले वह इकलौते बल्लेबाज हैं।

यही नहीं, संगकारा वनडे मैचों में भी लगातार चार मैचों में सेंचुरी बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले दुनिया के छह बल्लेबाजों ने तीन लगातार मैचों में सेंचुरी बनाई थी। संगकारा बुधवार की सेंचुरी के साथ इन सभी को पीछे छोड़ पहले नंबर पर आ गए हैं। इसके अलावा संगकारा ने इस सेंचुरी से अलग-अलग मामलों में 26 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है।
 
संगकारा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ खेलते हुए 124 रन बनाकर आउट। उन्हें जोशुआ डेवी ने आउट किया। संगकारा ने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर की। पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद उन्होंने टीम का स्कोर को 200 पार पहुंचाया और मैच में दूसरी सेंचुरी बनाने वाले तिलकरत्ने दिलशान के साथ 195 रनों की पार्टनरशिप भी की।
 
संगकारा ने आउट होने से पहले 86 गेंदों में शतक पूरी किया। यह वनडे क्रिकेट में उनकी 25वीं सेंचुरी है। संगकारा 2015 अगस्त में क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर चुके हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 105 नॉट आउट, इंग्लैंड के खिलाफ 117 नॉट आउट, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 104 रन और बुधवार के मैच में स्कॉटलैंड के खिलाफ 124 रन बनाए हैं।
 
संगकारा से पहले लगातार 3 शतक साउथ अफ्रीका के क्विंटन डीकॉक, हर्शेल गिब्स व एबी डीविलियर्स, पाकिस्तान के जहीर अब्बास और सईद अनवर और न्यूजीलैंड के रॉस टेलर लगा चुके हैं।
 
 
संगकारा एक वर्ल्ड कप में चार सेंचुरी लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने मार्क वॉ (1996), सौरव गांगुली (2003) और मैथ्यू हेडन (2007) के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने इससे पहले एक टूर्नामेंट में तीन-तीन सेंचुरी बनाई थीं।
 
यही नहीं, यह पहला मौका है, जबकि किसी वनडे सीरीज या टूर्नमेंट में कोई बल्लेबाज चार सेंचुरी बनाने में सफल रहा। इससे पहले 17 मौकों पर किसी एक टूर्नमेंट में या सीरीज में बल्लेबाजों ने तीन-तीन सेंचुरी बनाई थीं। संगकारा अब इन सबसे भी आगे आ गए हैं।
 
सबसे ज्यादा शतकः चौथे नंबर पर 
 
संगकारा ने बुधवार को अपने करियर की 25वीं सेंचुरी बनाई। वनडे में उनसे ज्यादा सेंचुरी केवल सचिन तेंडुलकर ( 49), रिकी पोंटिंग (30) और सनथ जयसूर्या (28) के नाम दर्ज हैं। दिलशान ने भी इसी मैच में अपनी 22वीं सेंचुरी लगाकर गांगुली, गिब्स, क्रिस गेल और विराट कोहली की बराबरी की।
 
ऑस्ट्रेलिया के मैदानों पर बनाए 2000 रन
 
अपनी इस पारी के दौरान संगकारा ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर 2,000 वनडे रन भी पूरे किए। वह डेसमंड हेन्स (3067) और विव रिचर्ड्स (2769) के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे गैर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज हैं।
 
संगकारा ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अब तक 2038 रन बना लिए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना पांचवीं सेंचुरी बनाई, जो कि श्रीलंका की तरफ से नया रिकॉर्ड है। संगकारा ने इस वर्ल्ड कप में अब तक 496 रन बना लिए हैं सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
 
श्रीलंका के ही तिलकरत्ने दिलशान (395) दूसरे और भारत के शिखर धवन (333) तीसरे नंबर पर हैं। किसी एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंडुलकर के नाम है, जिन्होंने 2003 में 673 रन बनाए थे।