गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. world cup cricket
Written By
Last Modified: वेलिंगटन , रविवार, 22 मार्च 2015 (12:21 IST)

विश्व कप में टॉस के लिए इस्तेमाल सिक्कों की नीलामी

विश्व कप में टॉस के लिए इस्तेमाल सिक्कों की नीलामी - world cup cricket
वेलिंगटन। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसकों को 2015 विश्व कप के इतिहास का हिस्सा बनने का मौका दे रहा है, क्योंकि उसने ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की सहमेजबानी में हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के सभी 49 मैचों में टॉस के लिए इस्तेमाल हुए सिक्कों की नीलामी का फैसला किया है
 
आईसीसी से जुड़ी वस्तुओं की नीलामी का अधिकार रखने वाले एसई प्रोडक्ट्स ने 2011 विश्व कप में भी इस तरह की नीलामी की थी और यह काफी सफल रही थी।
 
मौजूदा टूर्नामेंट के लिए विशेष तौर पर सीमित संख्या में सिक्के बनाए गए थे और प्रत्येक सिक्के पर आधिकारिक मैच की तारीख लिखी हुई है।
 
दुनिया के क्रिकेट प्रेमियों के लिए पहली बार विश्व कप के प्रत्येक मैच का आधिकारिक स्कोर कार्ड भी नीलामी के लिए उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा चारों क्वार्टर फाइनल, दोनों सेमीफाइनल और फाइनल में इस्तेमाल हुई गेंद भी नीलामी का हिस्सा होगी।
 
प्रशंसक को ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.आईसीसी-शॉप.कॉम’ के जरिए बोली लगाने का मौका मिलेगा। (भाषा)