गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup 2015, India don't have left hand bowler, Dave
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 मार्च 2015 (18:40 IST)

भारत के पास बाएं हाथ का गेंदबाज नहीं : दावेस

भारत के पास बाएं हाथ का गेंदबाज नहीं : दावेस - World cup 2015, India don't have left hand bowler, Dave
सिडनी।  पूर्व भारतीय गेंदबाजी कोच जो दावेस ने कहा है कि भारत के तेज गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन कर रहे है लेकिन वह ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर ऐसा प्रभाव नहीं डाल पाएंगे जैसा कि पाकिस्तानी गेंदबाज वहाब रियाज ने डाला था।
दावेस ने कहा कि बाएं हाथ के गेंदबाज वहाब ने एडिलेड में  क्वार्टरफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई शीर्ष क्रम विशेषकर शेन वाटसन को  परेशानी में डालकर शार्ट पिच गेंदों का सामना करने में आ रही उनकी दिक्कतों को उजागर कर दिया था और भारतीय बल्लेबाजों की भी शॉर्ट पिच गेंदें खेलने में आने वाली परेशानियां किसी से छिपी नहीं है। दावेस  ने कहा कि भारत के पास बाएं हाथ का तेज गेंदबाज न होना ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में जा सकता है।
 
भारत गुरूवार को सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगा। दावेस ने एक स्थानीय समाचार पत्र को सोमवार को कहा कि वे  अपनी तैयारियां करेंगे। डंकन फ्लेचर काफी बुद्धिमान कोच है। वह सभी  चीजों का विश्लेषण करेंगे और उन्हें आजमाने की कोशिश करेंगे लेकिन  बाएं हाथ का गेंदबाज बहुत महत्वपूर्ण है और भारत के पास इस समय ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है।
 
भारतीय तेज गेंदबाजों की तिकडी मोहम्मद शमी, उमेश यादव और मोहित शर्मा के कुल 42 विकेट की बदौलत भारत टूर्नामेंट में अब तक अजेय रहा है। दावेस ने कहा कि इनमें से कोई भी गेंद को बाएं हाथ के गेंदबाज के कोण से फेंक सकता है। उन्होंने कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वे इसकी कोशिश करेंगे। लेकिन विकेट के आसपास ऐसा करना थोड़ा मुश्किल होगा। वह ऐसी गेंदबाजी देखेंगे और उसे करने का प्रयास करेंगे। इस टूर्नामेंट में बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बल्लेबाजों के लिए मुश्किल साबित हुए है।
 
भारतीय बल्लेबाजों को विश्वकप शुरु होने से पहले जनवरी में टेस्ट और त्रिकोणीय वनडे सीरीज में हार से मिले मानसिक दबाव से बाहर निकलना होगा। दावेस ने कहा कि टेस्ट सीरीज के दौरान वह लय बरकरार रखने के लिए संघर्ष करते रहे। महेन्द्र सिंह धोनी ने भारतीय टीम का वनडे में अच्छे तरीके से नेतृत्व किया है। मुझे फिर भी लगता है कि दबाव में उनके प्रदर्शन को परखना होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में यह एक असल चुनौती होगी क्योंकि वहां टूर्नामेंट से  पहले हार का प्रभाव उनके दिमाग में होगा।
 
भारत ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए सातों मैच जीते हैं। पूर्व गेंदबाजी कोच ने कहा कि मुझे लगता है कि उनके पास किसी भी टीम को हराने की क्षमता है। यह निर्भर करता है कि वह उस दिन गेंद को सही दिशा में डाल पाते है या नहीं, जो उन्होंने पूरी सीरीज में नहीं किया था।(भाषा)