शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. World cup 2015, ICC cricket world cup, India team photo, India team journey in world cup
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 मार्च 2015 (18:46 IST)

विश्व कप 2015 में भारतीय टीम का सफर(देखें फोटो)

विश्व कप 2015 में भारतीय टीम का सफर(देखें फोटो) - World cup 2015, ICC cricket world cup, India team photo, India team journey in world cup
विश्व कप 2015 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट और त्रिकोणीय श्रृंखला में पराजय झेल चुकी टीम इंडिया वर्ल्ड कप में नए तेवर के साथ नजर आई। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में लगातार सात मैचों में जीत करके यह बता दिया कि उसे कमतर नहीं आंका जाए। भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने पूरे विश्व कप टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी के धमाकेदार प्रदर्शन से टीम इंडिया को सेमीफाइनल तक पहुंचाया। देखते हैं टीम इंडिया के शानदार पलों को बयां करती तस्वीरें।
 
 भारतीय टीम ने विश्व कप के पहले मैच में चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 76 रनों से हराया। विराट कोहली नमैच में शानदार शतक लगाते हुए 107 रन बनाए।
 
 
 
टूर्नामेंट के पहले बातें सुनने को मिल रही थीं कि भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम में कुछ ठीक नहीं है। लेकिन,पूरे टूर्नामेंट में टीम एकजुट नजर आई। 



शिखर धवन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप के पहले खेली गई सीरीज में विफल रहे थे लेकिन उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध लाजवाब 137 रनों की पारी खेलते हुए पूरे विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन किया। 
दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के सामने भारतीय गेंदबाजी को कमतर आंका जा रहा था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस मिथक को तोड़ते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया और दक्षिण अफ्रीका पर जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 

मोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के चोटी के बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाते हुए भारत की मैच में पकड़ मजबूत कराई। भारत ने यह मैच 130 रनों के भारी अंतर से जीता।   
विश्व कप के पहले धोनी की कप्तानी को लेकर सवाल उठ रहे थे। धोनी ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और काफी मौकों पर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई।   
पूरे विश्व कप के दौरान खिलाड़ी एक दूसरे घुलते-मिलते नजर आए। 


 
विश्व कप टीम में युवराज सिंह की जगह टीम में शामिल किए गए जडेजा शुरु से ही लोगों के निशाने पर रहे। वे विश्व कप में कुछ खास नहीं कर पाए।


धोनी और रैना ने पूरे विश्व कप में भारतीय टीम के प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने की कोशिश की।  





सुरेश रैना ने विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया और तीन अर्धशतकों व एक शतक के साथ कुल 368 रन बनाए साथ ही गेंदबाजी में दो विकेट भी लिए।