मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Virat Kohli
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 20 फ़रवरी 2015 (12:51 IST)

कोहली ने अपनाई नई हेयरस्टाइल, मची धूम

कोहली ने अपनाई नई हेयरस्टाइल, मची धूम - Virat Kohli
मेलबर्न। अपने बेहतरीन शॉट्स के साथ ही ‘मोहॉक’ हेयरस्टाइल के कारण भी विराट कोहली आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के अगले मैच के लिए नेट पर स्पिनरों के खिलाफ जमकर बल्लेबाजी की

अभी यह स्पष्ट नहीं है कि दक्षिण अफ्रीकी टीम प्रबंधन लेग स्पिनर इमरान ताहिर को उतारेगा या बाएं हाथ के स्पिनर आरोन फागिंसो को। कोहली की अगुवाई में भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने नेट पर तेज गेंदबाजों की बजाय स्पिनरों को खेला।

सेंट किल्डा के जंक्शन ओवल मैदान पर कोहली ने स्पिनरों की जमकर धुनाई की। रिजर्व स्पिनर अक्षर पटेल और अनियमित आफ स्पिनर सुरेश रैना ने ज्यादा गेंदबाजी की। भारतीयों ने दो समूहों में बल्लेबाजी अभ्यास किया। एक बल्लेबाज छ: गेंद खेल रहा था जिसके बाद दूसरा बल्लेबाज आकर उतनी ही गेंदें खेलता था । कोहली और रहाणे एक ही समूह में थे जिन्होंने अक्षर और रैना को खेला ।

बाद में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी की। भारत का कोई अन्य बल्लेबाज कोहली की तरह नहीं खेल सका । पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में शतक जमाकर कोहली का आत्मविश्वास कई गुना बढा है जो नेट पर साफ नजर आ रहा था।  (भाषा)