मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Sri Lanka cricket
Written By
Last Modified: कोलंबो , सोमवार, 23 मार्च 2015 (18:05 IST)

भारत दौरे से श्रीलंका की विश्व कप तैयारियों को लगा झटका

भारत दौरे से श्रीलंका की विश्व कप तैयारियों को लगा झटका - Sri Lanka cricket
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के एक पूर्व सदस्य ने कहा है कि पिछले साल श्रीलंका क्रिकेट प्रशासकों का आनन-फानन में भारत दौरा करने पर सहमति जताने से टीम की विश्व कप की तैयारियों को झटका लगा और वह क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई।
 
एसएलसी अध्यक्ष जयंत धर्मदासा को भेजे गए पत्र में शम्मी सिल्वा ने कहा कि भारतीय दौरे से  विश्व कप को ध्यान में रखकर किया जा रहा फिटनेस कार्यक्रम बुरी तरह प्रभावित हुआ। उस एकदिवसीय श्रृंखला में भारत ने श्रीलंका को 5-0 से हराया था।
 
सिल्वा ने श्रीलंका के विश्व कप से जल्दी बाहर होने पर चर्चा करने के लिए कार्यकारिणी की आपात बैठक बुलाने को कहा है।
 
श्रीलंका 1999 के बाद पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पाया। वह 2007  और 2011 में उपविजेता रहा था जबकि 2003 में सेमीफाइनल में पहुंचा था। (भाषा)