शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Cricket World Cup 2015, Ramiz Raja, Pakistan, India
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 22 मार्च 2015 (16:26 IST)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत रियाज से सीख ले : रमीज राजा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत रियाज से सीख ले : रमीज राजा - Cricket World Cup 2015, Ramiz Raja, Pakistan, India
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा का मानना है कि भारतीय गेंदबाजों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वहाब रियाज के शानदार स्पैल से सीख लेनी चाहिए और गुरुवार को एससीजी में विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान माइकल क्लार्क की अगुआई वाली टीम की कमजोरी का फायदा उठाना चाहिए।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रियाज ने अपनी तेजी से ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को काफी परेशान किया था लेकिन राहत अली ने उनकी गेंद पर शेन वॉटसन का बेहद आसान कैच टपकाकर विरोधी टीम को लय में आने का मौका दिया।

स्टार स्पोर्ट्स के हिन्दी कमेंट्री पैनल में शामिल रमीज ने कहा कि वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी की। सितारों से सजे ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी क्रम के पास उनके तेज और सटीक बाउंसर का कोई जवाब नहीं था।

पाकिस्तान ने भले ही मैच गंवा दिया हो लेकिन अगर भारतीय गेंदबाज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को रोकना चाहते हैं तो रियाज के प्रदर्शन से सीख लेकर उनकी कमजोरी पर काम कर सकते हैं।

एडिलेड ओवल में 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक समय 59 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे लेकिन वॉटसन और ग्लेन मैक्सवेल के कैच छूटने के कारण टीम ने 33.5 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

वॉटसन का जब कैच छूटा तब वे 4 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि ग्लेन मैक्सवेल का कैच 5 रन के निजी स्कोर पर सोहेल खान ने छोड़ा। दूसरे मौके पर भी दुर्भाग्यशाली गेंदबाज रियाज ही थे। रमीज इसके अलावा कप्तान मिसबाह उल हक के क्षेत्ररक्षण सजाने से भी खुश नहीं हैं।

सभी की नजरें अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले पर टिक गई हैं। सह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को ऐसी टीम का सामना करना है, जो फॉर्म में है और खिताब बरकरार रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

दोनों टीमें इससे पहले 10 बार वनडे विश्व कप में भिड़ी हैं और 7 बार ऑस्ट्रेलिया जीत दर्ज करने में सफल रहा जबकि भारत को केवल 3 जीत नसीब हुई।

भारत ने हालांकि 2011 विश्व कप में दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में रिकी पोंटिंग की अगुआई वाली टीम को अहमदाबाद में क्वार्टर फाइनल में 5 विकेट से हराया था। (भाषा)