शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. विश्व कप क्रिकेट 2015
  3. समाचार
  4. Bangaladeshi PM on Team India's win
Written By
Last Modified: ढाका , शनिवार, 21 मार्च 2015 (19:33 IST)

बांग्लादेशी पीएम ने उठाया टीम इंडिया की जीत पर सवाल

बांग्लादेशी पीएम ने उठाया टीम इंडिया की जीत पर सवाल - Bangaladeshi PM on Team India's win
ढाका। विश्व कप क्वार्टर फाइनल में भारत के हाथों बांग्लादेश की हार में अंपायरिंग फैसलों को लेकर हुए विवाद के बीच प्रधानमंत्री शेख हसीना ने कहा है कि सभी ने देखा कि किस तरह से बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को हराया गया।
 
मेलबर्न में बांग्लादेशी निर्वासितों द्वारा राष्ट्रीय टीम के लिये आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री हसीन ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन और खिलाड़ियों को फोन पर बधाई दी।
 
हसन ने फोन जब लाउडस्पीकर पर रखा तो हसीना ने कहा, 'अंपायर यदि गलत फैसले नहीं देते तो हम जीत जाते। ईंशाअल्लाह बांग्लादेश भविष्य में जीतेगा। बांग्लादेश एक दिन विश्व चैम्पियन बनेगा।
 
उन्होंने विश्व कप में टीम के प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों की तारीफ की। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह लय कायम रहेगी। उन्होंने मशरफे मुर्तजा और उनकी टीम से दिल छोटा नहीं करने के लिए कहा।
 
हसीना ने कहा, 'निराश होने की कोई जरूरत नहीं है। सभी ने देखा कि हमें किस तरह से हराया गया। हम भविष्य में जीतेंगे।' (भाषा)