शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. नायिका
  3. आलेख
  4. आ गया है शादियों का मौसम, कैसे करें प्लानिंग
Written By WD

आ गया है शादियों का मौसम, कैसे करें प्लानिंग

आ गया है शादियों का मौसम, कैसे करें प्लानिंग - आ गया है शादियों का मौसम, कैसे करें प्लानिंग
डॉ. किरण रमण  
 
देवउठनी एकादशी के साथ ही शुरू हो जाएगा पार्टियों का सिलसिला। आपके भी किसी मित्र, परिजन या रिश्तेदार किसी की शादी होगी। अब आपको भी तय करना होगा कि किसे क्या उपहार दिया जाए व इन पार्टियों में शरीक होने के लिए स्वयं अपने लिए व परिवार के अन्य सदस्यों के लिए क्या तैयारी की जाए। तो आइए करें कुछ तैयारियां। इन सभी आयोजनों की तैयारी शुरू कर दें ताकि समारोह में तसल्ली से शरीक हो सकें :- 


 
सबसे पहले तो अपने नजदीकियों में जिनकी भी शादी होना है उनके नामों की सूची बना लें।
 
क्या उपहार देना है? यह पहले से प्लान कर लें। अपने बजट के हिसाब से ऐसा उपहार खरीदें जो दिखने में बढ़िया लगे व सामने वाले के ज्यादा उपयोग में आ सके।
 
बहुत नजदीकी होने पर यदि कोई खास उपहार देना हो तो वो भी प्लान कर लें या देने से पहले सामने वाले से पूछा भी जा सकता है कि उसे क्या चाहिए। 
 
खास रिश्तेदार या नजदीकी परिचितों में पहनावा भी खास होता है, इसलिए अपने व परिवारजनों के कपड़े आदि भी उसी अनुरूप चयन कर तैयारी करें।
 
कई बार ऐसा होता है कि ऐन वक्त पर उपहार खरीदे जाते हैं, मूड बदल जाता है कि यह नहीं, यह देना है। इसलिए पैकिंग मटेरियल हमेशा घर पर रखें जिससे ऐन वक्त की भागमभागी से बचा जा सके।
 
कुछ सुंदर लिफाफे, बधाई पत्र आदि भी पहले से खरीदकर रखें। 
 
शादियों के अलावा किसी बच्चे का बर्थ-डे भी इस दौरान आ सकता है। अतः छोटी-मोटी गिफ्ट सामान्य दिनों में जब बाजार जाएं, खरीदकर घर में रखें। 
 
शादी की पार्टी में शामिल होने हेतु विशेष पहनावा जो आप तैयार कर रही हों, ध्यान रहे उसका चयन मौसम व फैशन दोनों के अनुकूल हो।
 
कई बार देखने में आता है कि आयोजन में पहने जाने वाले कपड़े ऐन वक्त तक यूँ ही पड़े रहते हैं। फिर या तो कपड़े के लिए लॉड्री वाले को फोन कर रहे हैं या घर पर खुद प्रेस करना पड़ रही है। ऐसी नौबत से बचें। 
 
अपनी साड़ी के साथ शॉल, स्वेटर आदि भी मैचिंग के तैयार कर लें।
 
सर्दी बढ़ने वाली है, अतः यदि आप अपने स्वेटर के स्टॉक में कुछ बढ़ोतरी करना चाहती हैं तो बजट तैयार कर लें। यदि प्रतिवर्ष भी आप एक स्वेटर व एक शॉल मैचिंग की बजट में रखती हैं तो धीरे-धीरे आपके पास अच्छा स्टॉक हो जाएगा। 
 
कई बार किसी आयोजन की सूचना हमें समय पर या एक दिन पूर्व ही मिलती है और हमारे पास तैयारी के लिए पर्याप्त समय नहीं होता। अतः ऐसे आयोजनों के लिए कुछ ड्रेसेज अलग से तैयार करवाकर रखें ताकि क्या पहनें या न पहनें जैसी असुविधा से बचा जा सकता सके।
 
स्वयं के लिए परिवार के अन्य सदस्यों के लिए दैनिक उपयोग से हटकर पार्टी-वियर शूज खरीदकर रखें। 
 
अपने पहनावे के अनुरूप ही ज्वेलरी भी तैयार करके रखें ताकि किस ड्रेस के साथ कौन-सा सेट पहनें, इसकी झंझट भी न रहे। अच्छा हो यदि ज्वेलरी, चूड़ियां, ड्रेस अलग-अलग मौकों के लिए सबका सेट तैयार करके रख दे। बस जब, जहां जाना हो पहना और सुकून से पार्टी अटैंड की।