• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. Bengal Assembly Election 2021: मोदी की असम, बंगाल के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील
Written By
Last Updated : गुरुवार, 1 अप्रैल 2021 (09:27 IST)

Bengal Assembly Election 2021: मोदी की असम, बंगाल के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील

Narendra Modi | Bengal Assembly Election 2021: मोदी की असम, बंगाल के मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान की अपील
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण के तहत गुरुवार को हो रहे मतदान में लोगों से भारी संख्या में भाग लेकर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत करने की अपील की।

मोदी ने ट्वीट कर कहा कि असम चुनाव में आज गुरुवार को दूसरे चरण के तहत मतदान हो रहा है। सभी योग्य मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग कर लोकतंत्र के इस उत्सव को मजबूत बनाएं।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने बंगाल के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने की अपील की।दूसरे चरण के चुनाव के तहत गुरुवार को असम के 13 जिलों की 39 सीटों पर और पश्चिम बंगाल के 4 जिलों की 30 सीटों पर मतदान हो रहा है।

 
पश्चिम बंगाल की जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, उनमें नंदीग्राम भी शामिल है, जहां से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार हैं। भाजपा ने इस सीट पर कभी उनके बेहद करीबी रहे शुभेन्दु अधिकारी को चुनाव मैदान में उतारा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live Updates : बंगाल में सुबह 11 बजे तक 37.42% मतदान