गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2021
  3. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021
  4. ममता का बड़ा बयान, कम भीड़ से हताश हैं अमित शाह, रच रहे हैं साजिश
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (19:17 IST)

ममता बनर्जी का बड़ा बयान, कम भीड़ से हताश हैं अमित शाह, रच रहे हैं साजिश

Mamta Banerjee | ममता का बड़ा बयान, कम भीड़ से हताश हैं अमित शाह, रच रहे हैं साजिश
मेजिया (पश्चिम बंगाल)। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर विधानसभा चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रचने का आरोप लगाया और आश्चर्य जताया कि कहीं चुनाव आयोग उनके इशारे पर तो काम नहीं कर रहा है? उन्होंने दावा किया कि शाह अपनी रैलियों में कम भीड़ से हताश हो गए हैं।
 
ममता ने यह आरोप भी लगाया कि भाजपा उनकी हत्या की साजिश रच रही है, क्योंकि पूर्व मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पिछले सप्ताह उनके घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया।
नंदीग्राम में अपने ऊपर हुए कथित हमले का जिक्र करते हुए बनर्जी ने कहा कि कोई भी उन्हें भाजपा के खिलाफ अपनी लड़ाई आगे ले जाने से नहीं रोक पाएगा।

तृणमूल प्रमुख ने यहां एक रैली में कहा कि अमित शाह हताश हो गए हैं, क्योंकि उनकी रैलियों में भीड़ नहीं जुट रही है। देश चलाने के बजाय वे कोलकाता में बैठे हैं और तृणमूल कांगेस के नेताओं को परेशान करने की साजिश रच रहे हैं। वे चाहते क्या हैं? क्या वे सोचते हैं कि वे मुझे मारकर यह चुनाव जीत लेंगे। वे गलती पर हैं।
 
उन्होंने सवाल किया कि क्या अमित शाह चुनाव आयोग को चला रहे हैं? उसकी (आयोग की) स्वतंत्रता को क्या हुआ? मेरे सुरक्षा निदेशक (विवेक सहाय) को (आयोग ने) उनके (शाह के) निर्देश पर हटा दिया। बनर्जी ने दावा किया कि गुवाहाटी से सोमवार रात कोलकाता लौटे शाह ने प्रदेश भाजपा के साथ जो बैठकें की हैं, उनमें वे दरअसल साजिश रच रहे हैं, क्योंकि अपनी रैलियों में कम भीड़ देखकर वे समझ गए हैं कि भाजपा विधानसभा चुनाव जीतने से मीलों दूर है। (भाषा)