गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. सीहोर
Written By Naidunia
Last Modified: सीहोर , बुधवार, 21 दिसंबर 2011 (07:50 IST)

अब एक वर्ष पश्चात्‌ गूंजेगी शहनाई

अब एक वर्ष पश्चात्‌ गूंजेगी शहनाई -
शुक्रवार 16दिसम्बर से मल मास शुरू हुआ। इसी के साथ अब विवाह कार्य आदि नहीं हो पाएगें। एक साल पश्चात्‌ अब गूंजेगी शहनाई। शुभ मुहुर्त नए वर्ष की 18जनवरी से प्रारंभ होंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी व अन्य शुभ कार्य 16 दिसम्बर रात के पश्चात्‌ अब अगले बरस अर्थात्‌ वर्ष 2012 में प्रारंभ होंगे। 16 दिसम्बर की रात 10 बजे से मल मास प्रारंभ हो गया। साल का अंतिम शादी-विवाह का मुहुर्त 15 दिसम्बर गुरूवार को रहा। इस दिन गाजे-बाजे एवं शहनाई के साथ नगर में अनेक शादी विवाह भी धूमधाम से हुए। सूर्य जब धनु राशि में प्रवेश करता है तो मल मास शुरू हो जाता है, क्योंकि धनु राशि का स्वामी गुरू है, गुरू में अग्नि तत्व सूर्य गोचर करता है तो गुरू का प्रभाव कम हो जाता है। वैवाहिक संबंधों का कारण गुरू माना जाता है। ऐसे में विवाह कार्य वर्जित रहते है। यह प्रतिबंध सूर्य के मकर राशि में प्रवेश तक रहता है। विवाह 2012 के 18जनवरी से प्रारंभ होंगे। इस नए वर्ष में मीन संक्रांति होने से 14मार्च से 14अप्रैल के बीच भी शहनाई नहीं गूंजेगी। गुरू तारा अस्त होने के कारण मई में सिपर्ᆬ तीन ही शादी-विवाह के मुहुर्त है। इतने ब्रेक होने के बाद भी शादी-विवाह के लिए युवक-युवतियों के लिए चिंता की बात नहीं, क्योंकि वर्ष 2012 में शादी-विवाह के 6दर्जन मुहुर्त है। 30जून को देव शहनी एकादशी से लेकर 14नवम्बर देव प्रबोधिनी एकादशी तक भी विवाह मुहुर्त नहीं है। विद्वान पंडितों के अनुसार 2012 में जनवरी से लेकर जून माह के बीच में 2 से लेकर 8 तिथियां है।