शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. US nurse Tiffany Dover dies who fainted after taking pfizer covid vaacine, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 दिसंबर 2020 (13:36 IST)

Fact Check: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद बेहोश होने वाली नर्स की हो गई मौत? जानिए सच

Fact Check: कोरोना वैक्सीन लेने के बाद बेहोश होने वाली नर्स की हो गई मौत? जानिए सच - US nurse Tiffany Dover dies who fainted after taking pfizer covid vaacine, fact check
(Photo:Screenshot of viral video)
भारत में लोग बेसब्री से कोरोना वैक्सीन का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल एक खबर ने सबको चौंका दिया है। कहा जा रहा है कि अमेरिका में फाइजर की कोविड वैक्सीन लेने वाली नर्स टिफेनी डोवर की मौत हो गई है। देखें कुछ पोस्ट्स-





क्या है सच-

इंटरनेट पर कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें आजतक की एक न्यूज रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में CHI मेमोरियल अस्पताल की नर्स मैनेजर टिफेनी डोवर की फाइजर की कोरोना वैक्सीन लेने के कुछ मिनटों बाद लाइव प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बेहोश हो गई थी। हालांकि, होश में आने बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्हें एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें वह दर्द होने पर बेहोश हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि ये उनके लिए सामान्य है।



इस मामले में सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन का कहना है कि कई तरह की वैक्सीन के चलते भी बेहोशी की समस्या हो सकती है और आमतौर पर ये दर्द या बैचेनी के चलते होता है। 

मौत की अफवाहों के बीच CHI मेमोरियल अस्पताल ने 21 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स से टिफेनी डोवर का अन्य स्टाफ के साथ एक वीडियो शेयर किया है। साथ ही अस्पताल ने बताया कि टिफेनी अब बेहतर स्थिति में हैं।


ये भी पढ़ें
Live Updates : ‘किसान दिवस’ पर किसानों की लोगों से अपील