गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. वेब-वायरल
  4. Rescue flights from india google forms for Indians stranded abroad is fake
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 मई 2020 (12:04 IST)

जानें, विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए RESCUE FLIGHTS FROM INDIA वाले गूगल फॉर्म का पूरा सच

जानें, विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए RESCUE FLIGHTS FROM INDIA वाले गूगल फॉर्म का पूरा सच - Rescue flights from india google forms for Indians stranded abroad is fake
कोरोना वायरस के चलते विदेशों में फंसे भारतीयों की वापसी के लिए ‘वंदे भारत मिशन’ की शुरुआत 7 मई से होने जा रही है। इस बीच सोशल मीडिया पर विदेशों में फंसे भारतीयों के लिए ‘RESCUE FLIGHTS FROM INDIA’ नामक एक गूगल फॉर्म के लिंक वाला मैसेज काफी वायरल हो रहा है। इस मैसेज में यूएसए, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक दिए गए हैं।

क्या है सच-

भारत सरकार की प्रेस इंर्फोमेशन ब्यूरो (PIB) ने इस मैसेज को फेक बताते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है। पीआईबी फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट में लिखा गया है- ‘भारत सरकार द्वारा इस तरह का कोई भी गूगल फॉर्म जारी नहीं किया गया है। इन लिंक्स पर क्लिक न करें और आधिकारिक एंबेसी वेबसाइट के जरिए ही रजिस्ट्रेशन करें।



बता दें, मोदी सरकार ने विदेशों में फंसे भारतीयों की घर वापसी के लिए मेगा प्लान बनाया है। पहले चरण में 7 दिनों में कुल 14800 लोगों को देश वापस लाया जाएगा। यूएई, सऊदी अरब, कतर, ब्रिटेन, सिंगापुर, मलेशिया, अमेरिका, फिलीपींस, बांग्लादेश, बहरीन, कुवैत और ओमान जैसे देशों में फंसे भारतीयों को भारत वापस लाया जाएगा।
ये भी पढ़ें
अमेरिका में कहर बरपाता Corona virus, न्यूयॉर्क के बाहर बढ़ रही संक्रमण की दर