शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. rahul gandhis edited tweet photo goes viral to target him, fact check
Written By
Last Updated : बुधवार, 11 अगस्त 2021 (13:00 IST)

Fact Check: जानें, राहुल गांधी के इस वायरल ट्वीट का पूरा सच

Fact Check: जानें, राहुल गांधी के इस वायरल ट्वीट का पूरा सच - rahul gandhis edited tweet photo goes viral to target him, fact check
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट जमकर वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा की एक तस्वीर शेयर की गई। इसमें वो पोडियम पर खड़े नजर आ रहे हैं और लिखा गया है कि ‘पहले स्थान पर आने के बाद भी दूसरे नंबर पर क्यों खड़े हैं क्या ये सही है मोदी जी?’ फेसबुक और ट्विटर पर यूज़र्स इसे शेयर करते हुए राहुल गांधी पर तंज कस रहे हैं।

देखें कुछ पोस्ट-





 
क्या है सच्चाई-

राहुल गांधी का वायरल ट्वीट एडिटेड है। इस ट्वीट में तारीख 5 अगस्त और समय 16.51 लिखी हुई है, जबकि नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक में स्वर्ण पदक 7 अगस्त को जीता था।

इसके बाद हमने राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को खंगाला तो हमने पाया कि 5 अगस्त को शाम 4:51 बजे उन्होंने भारतीय पहलवान रवि दहिया को टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने पर बधाई दी थी।



इसके अलावा 5 अगस्त को राहुल गांधी ने पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ियों को भी बधाई दी थी।



बताते चलें कि दिल्ली में एक 9 साल की छोटी बच्ची के साथ कथित तौर पर रेप के बाद हुई हत्या की घटना के संबंध में राहुल उसके माता पिता से मिले और वो फोटो ट्विटर पर शेयर की थी। इसके बाद ट्विटर नियमों का उल्‍लंघन करने की वजह से उनके अकाउंट को 7 अगस्त से अस्थाई रूप से लॉक कर दिया गया है।

राहुल गांधी का आखिरी ट्वीट 6 अगस्त का है, जिसमें उन्होंने किसानों के समर्थन में ट्वीट किया है।

ये भी पढ़ें
बुर्ज खलीफा पर खड़ी दिखी महिला, हैरत में पड़े लोग, कंपनी ने जारी की सफाई