गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. lockdown announced in 15 districts in UP, fact check
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (14:15 IST)

Fact Check: उत्तर प्रदेश में दोबारा लगा लॉकडाउन? जानिए वायरल VIDEO का सच

Fact Check: उत्तर प्रदेश में दोबारा लगा लॉकडाउन? जानिए वायरल VIDEO का सच - lockdown announced in 15 districts in UP, fact check
देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों ने चिंताएं बढ़ा दी हैं।। महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने जैसे सख्त कदम उठाए जा चुके हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश को लेकर भी एक खबर वायरल हो रही है। दावा है कि यूपी के 15 जिलों में भी लॉकडाउन लगाया जा रहा है।

क्या है वायरल-

कई यूजर्स सोशल मीडिया पर उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का एक वीडियो शेयर कर दावा कर रहे हैं कि यूपी में एक बार फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है। इस वीडियो में सीएम योगी यह कहते हुए नजर आ रहे हैं कि यूपी के 15 जिलों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है।



क्या है सच-

हमने गूगल क्रोम के InVID टूल की मदद से वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स निकाले। जिन्हें हमने गूगल रिवर्स इमेज के जरिए सर्च किया। सर्च रिजल्ट में हमें ‘मनीकंट्रोल’ की एक रिपोर्ट मिली। इस रिपोर्ट के मुताबिक, कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के 15 जिलों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की है। लेकिन यह रिपोर्ट हाल की नहीं है, बल्कि पिछले साल 23 मार्च को प्रकाशित किया गया था।

पड़ताल के दौरान हमें उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक फैक्ट चेकिंग हैंडल @InfoUPFactCheck का एक ट्वीट मिला। इस ट्वीट में भी वायरल वीडियो को पुराना बताया गया है। @InfoUPFactCheck के ट्वीट में लिखा गया है, “दावा: प्रदेश में लॉकडाउन की योजना। InfoUPFactCheck: सोशल मीडिया पर प्रसारित यह वीडियो पुराना है। वर्तमान में प्रदेश में किसी प्रकार के लॉकडाउन की योजना नहीं है।”



वेबदुनिया की पड़ताल में सामने आया कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का वायरल वीडियो साल भर पुराना है। पिछले साल मार्च के वीडियो को सोशल मीडिया पर हालिया दिनों का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें
CoronaVirus Live Updates : बड़ी खबर, कर्नाटक में मणिपाल इंस्टीट्‍यूट के 59 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित