शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Fact check of news claiming Railway cancelled RRB NTPC Exam 2020
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 सितम्बर 2020 (11:20 IST)

RRB NTPC Exam 2020: क्या रेलवे ने 15 दिसंबर से होने वाली 1.5 लाख वैकेंसी की भर्ती परीक्षा रद्द की? जानिए सच

RRB NTPC Exam 2020: क्या रेलवे ने 15 दिसंबर से होने वाली 1.5 लाख वैकेंसी की भर्ती परीक्षा रद्द की? जानिए सच - Fact check of news claiming Railway cancelled RRB NTPC Exam 2020
रेलवे ने बीते दिनों 1.5 लाख वैकेंसी निकालने का ऐलान किया है। इस बीच सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो गई कि इस भर्ती परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। एक खबर की कटिंग शेयर कर दावा किया जाने लगा कि केंद्र सरकार ने इन भर्ती परीक्षाओं पर रोक लगा दी है।

क्या है सच-

भारत सरकार की तरफ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने वायरल खबर को फर्जी बताया और स्पष्ट किया है कि सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। PIB फैक्ट चेक के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘दावा: एक न्यूज़पेपर हैडलाइन में यह दावा किया जा रहा है कि रेलवे द्वारा 1.5 लाख पदों पर भर्ती के लिए 15 दिसंबर से आयोजित की जा रही परीक्षाएं रद्द कर दी गईं हैं। PIB Fact Check: यह हैडलाइन Morphed है। रेल मंत्रालय ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है।’



बता दें, पिछले दिनों रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से निकले 1.5 लाख वैकेंसी की परीक्षा तिथि घोषित हो गई। इस साल 15 दिसंबर से ये परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।
ये भी पढ़ें
कोरोना से जंग, देश में 6.5 करोड़ से ज्यादा कोरोना नमूनों की जांच