गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. फैक्ट चेक
  4. Fact Check: did RBI Order All Banks To Print Geeta Saar on passbooks
Written By
Last Updated : गुरुवार, 24 दिसंबर 2020 (12:15 IST)

Fact Check: क्या RBI ने बैंक पासबुक के आखिरी पेज पर गीता सार प्रिंट करवाने का आदेश दिया? जानिए सच

Fact Check: क्या RBI ने बैंक पासबुक के आखिरी पेज पर गीता सार प्रिंट करवाने का आदेश दिया? जानिए सच - Fact Check: did RBI Order All Banks To Print Geeta Saar on passbooks
सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें दावा गया है कि आरबीआई ने सभी बैंकों को पासबुक के आखिरी पन्ने पर गीता का सार प्रिंट करवाने का निर्देश दिया है। इस दावे के साथ एक अखबार की कटिंग भी शेयर की जा रही है।

क्या है वायरल-

‘आरबीआई का सभी बैंकों को निर्देश!’ शीर्षक के साथ खबर में लिखा है- पासबुक के आखिरी पन्ने पर प्रिंट करवाएं गीता-सार। इसके बाद गीता का सार भी दिया गया है। जिसमें लिखा गया है कि ‘तुम क्या लेके आये थे और क्या लेके जाओगे। क्यों रोते हो, तुम्हारा क्या था जो खत्म हो गया। जो लिया यहीं से लिया, जो दिया यहीं से दिया। जो आज तुम्हारा है, कल किसी और का था परसों किसी और का हो जाएगा।’

क्या है सच-

केंद्र सरकार की तरफ से प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने वायरल हो रही खबर को खारिज किया है। PIB फैक्ट चेक के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। RBI ने बैंकों को पासबुक के आखिरी पन्ने पर गीता का सार प्रिंट करवाने का निर्देश नहीं दिया है।



इससे पहले सोशल मीडिया पर एक फर्जी श्रम और रोजगार मंत्रालय की वेबसाइट वायरल हुई थी, जिसका भी खंडन PIB ने किया था।

ये भी पढ़ें
कांग्रेस के मार्च को पुलिस ने रोका, प्रियंका समेत कई नेता हिरासत में लिए गए